Baishakh Month 2022 : 17 अप्रैल 2022 से बैशाख का महीना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि बैशाख में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं। इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की पूजा की जाती है। बता दें कि साल में केवल एक ही बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं। इस महीने गंगा या सरोवर स्नान का काफी महत्व है। माना जाता है कि इसी समय मंगल कार्य शुरू होते हैं। आइए जानते हैं कि इस पूरी महीने व्रत-और त्योहार कब-कब पड़ रहे हैं।
Baishakh Month 2022
आपको बता दें कि बैशाख का महीना आमतौर पर अप्रैल से मई में शुरू होता है। विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के चलते इसको बैशाख कहा जाता है। इसी महीने में धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इस बार बैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा।
सफलता चूमेगी आपके कदम, सोते समय रखें इस बात का ध्यान Sleep Direction
केतु इन राशि वालों को कराएगा जबरदस्त धनलाभ Ketu Gochar 2022
बैशाख में होंगे ये व्रत-त्योहार
– 17 अप्रैल, रविवार, बैशाख माह की शुरुआत, इस्टर
– 19 अप्रैल, मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
– 23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत
– 26 अप्रैल, मंगलवार, वरुथिनी एकादशी व्रत
– 28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत
– 29 अप्रैल, शुक्रवार, बैशाख मासिक शिवरात्रि
– 30 अप्रैल, शनिवार, बैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती जाएगी।
इन लोगों के लिए मंगलकारी रहेगा शनि का गोचर Shani Gochar 2022
छप्परफाड़ धन देता है राहु ग्रह, बस करें ये काम Rahu Money 2022
मई में होंगे ये व्रत-त्योहार
– 01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण
– 03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
– 08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी
– 10 मई, मंगलवार, सीता नवमी
– 12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी
– 13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
– 14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती
– 15 मई, रविवार, बैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।