Rahu Money

छप्परफाड़ धन देता है राहु ग्रह, बस करें ये काम Rahu Money 2022

Rahu Money 2022 : ज्योतिष में राहु (Rahu Money) को पाप ग्रह की संज्ञा दी गई है। छाया ग्रह राहु-केतु का नाम सुनते ही (Rahu Money)  लोगों के मन में डर का भाव आ जाता है। आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि ये ग्रह लोगों का केवल बुरा ही करते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। राहु की बात करें तो यह ग्रह व्यक्ति के पूर्व जन्मों के कर्मों के आधार पर फल देता है। राहु जब अपनी पर आता है तो छप्परफाड़ कर धन देता है।

Rahu Money 2022

Rahu Money
Rahu Money

भाग्‍योदय कर देता है शनि का शुभ असर, जाने क्‍या-क्‍या मिलता है? Shani ka Shubh Prabhav

बुध ग्रह शांति के उपाय; दूर होंगे जीवन के सारे कष्ट Lal Kitab Remedy

यदि पूर्व जन्‍म में व्‍यक्ति ने बुरे कर्म किए हैं तो इस जन्‍म में राहु उसकी कुंडली में अशुभ स्थिति में रहेगा। वहीं पिछले जन्‍म में अच्‍छे कर्म किए होंगे तो राहु किस्‍मत बदल देगा। इसलिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में तमाम उपायों के साथ-साथ सबसे ज्‍यादा जोर अच्‍छे कर्म करने पर दिया जाता है। आपको बता दें कि हाल ही में राहु ने गोचर किया है और मेष राशि में प्रवेश किया है।

अपने कर्मों पर दें विशेष ध्‍यान
हिंदू धर्म में अच्‍छे कर्म करने, पुण्‍यदायी काम करने पर बहुत जोर दिया गया है। इसमें जरूरतमंदों की मदद करना, दान करना, अच्‍छा आचरण करना शामिल है। ज्‍योतिष में भी इन अच्‍छे कर्मों को बहुत महत्‍व दिया गया है। खासतौर पर शनि, राहु-केतु तो ऐसे ग्रह हैं जिनका संबंध कर्मों से ही है। यही वजह है कि जिन लोगों की कुंडली में राहु शुभ स्थिति में होता है, उनकी किस्‍मत चमक जाती है। उसे कई मामलों में राहु का शुभ फल बहुत लाभ देता है।

Rahu Money
Rahu Money

गुरु के राशि बदलने से किसे होगा फायदा, किसे नुकसान? Astrology

राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बन रहे हैं प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के योग Rahu ketu

– यदि कुंडली में राहु शुभ हो तो व्यक्ति स्वभाव से तेज होता है लेकिन उसका हृदय निर्मल होता है।
– राहु का शुभ असर व्‍यक्ति को तेज बुद्धि देता है।

– राहु के शुभ असर के कारण व्‍यक्ति का धर्म-कर्म में खूब मन लगता है। वह अध्‍यात्‍म के क्षेत्र में भी खूब तरक्‍की करता है।

– राहु का शुभ प्रभाव व्‍यक्ति को बेशुमार दौलत और मान-सम्मान दिलाता है। उसे अपने जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती।

Rahu Money
Rahu Money

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।