Atro Tips : ज्योतिषीय किताब लाल किताब (Atro Tips) में परेशानियों को दूर करने के लिए अनेकों उपाय बताए गए हैं। आज (Atro Tips) मंगलवार पर हम आपके लिए कुछ ऐसा ही उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी धन संबंधी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम चांदी की एक छोटी सी डिब्बी की बात करेंगे। इस डिब्बी के यदि आपने दो उपाय कर लिए तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Atro Tips
चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें।
चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबाएं।
सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें।
तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से धनलाभ होगा। इसे चंद्र और शनि की युति अर्थात विषयोग से भी राहत मिलेगी।
निडर होते हैं वृश्चिक राशि के बच्चे, नहीं भूलते दुश्मन से बदला लेना! Child Astrology
जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ Lucky color for you
अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें।
जीवन में कभी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे सुख सम्प की बढ़ोरी होगी।
धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।
बर्थ मार्क भी देते हैं सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत Lucky birth mark
इन लोगों के लिए शानदार है यह सप्ताह Weekly Numerology Horoscope
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।