shanidev 1
ग्रह गोचर राशिफल

आज से शुरू हो रहे हैं इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, जाने अपने बारे में : Astrology

Astrology : वक्री चाल चल रहे शनि अब आज (11 अक्‍टूबर 2021) से अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। मार्गी हुए शनि कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ साबित होंगे। शनि की कृपा से इन राशि वालों के दिन बदलते देर नहीं लगेगी। उन्‍हें लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से निजात भी मिलेगी और उनकी जिंदगी में खुशियां भी दस्‍तक देंगी। आइए जानते हैं क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि देव किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाने जा रहे हैं।

shanidev 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन राशि वालों को होगा लाभ

मेष (Aries):
शनि की सीधी चाल मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी। उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। लंबे समय से अटके हुए कामों में अब उन्‍हें सफलता मिलने लगेगी। घर में खुशहाली आएगी।

नहीं बन रहे विवाह के योग, तो कीजिये ज्योतिष के अनुसार सटीक उपाय 

कर्क (Cancer):
कर्क राशि के जातकों को भी धन लाभ होगा। वे इस दौरान नया काम शुरू कर सकते हैं। सामाजिक तौर पर सक्रियता बढ़ेगी। पदोन्‍नति हो सकती है और सम्‍मान मिलेगा। नई गाड़ी खरीद सकते हैं।

पुरुषों को जबरदस्त ताकत प्रदान करता है किसमिस वाला दूध 

कन्या (Virgo):
कन्‍या राशि के जातकों को करियर में तरक्‍की मिलेगी। जॉब में पदोन्‍नति हो सकती है, वहीं कारोबारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। बड़ा धन लाभ होगा। हर काम में सफलता मिलेगी। भौतिक सुख के साथ-साथ मानसिक सुख भी मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in