08 48 531087380dove 5 ll 1
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

आपके घर में कबूतरों का आना शुभ या अशुभ, जानिए अभी : Astrology

 Astrology : कबूतर के बारे में कई सारी मान्यताएं हैं। वहीं इस दौरान लोगों के मन में कई सारी बातें भी आती हैं। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो कबूतर एक ऐसा पंछी है जो मनुष्य की तरह हज़ारों साल पहले भी दुनिया में मौजूद थे। कबूतरों को दाना खिलाना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इसकी बीट से भी लोग उतने ही परेशान रहते हैं।

08 48 531087380dove 5 ll 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शास्‍त्रों में बताया गया है कि आपके घर में कुछ चीजें रखी गई है तो वो आपके यहां धन के आगमन में रुकावट बनती है तथा आपका खर्च बढाती है। इसलिए आप चाहते हैं कि आपके यहां भी धन का आगमन हो तो आप अपने घर से इन चीजों को तुरंत हटा दें। आराम करने के लिए ऐतिहासिक इमारतें और ऊँचे स्मारक उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है। इसमें कोई शक नहीं कि कबूतर एक शांत और सीधे स्वभाव का पक्षी होता है।

इन राशि वालों को मिलने वाली है शनि पीड़ा से राहत : Shanidev

कबूतरों को दाना खिलाना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है, मगर कुछ लोग कबुतर की वजह से काफी परेशान भी रहते हैं और वो वजह है इसकी बीट, जिससे लोग परेशान भी रहते है। वैसे तो कबूतर को शांति का प्रतीक माना गया है, साथ ही कबूतर केबार एमिन यह भी बताया जाता है कि वह अपने जीवनसाथी के लिए बहुत ही ईमानदार भी होता है।

मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों का नाम जपने से होती है मनचाहे धन की प्राप्ति 

आज हम आपको बताएँगे की कबूतर का घर में आना शुभ होता है या फिर अशुभ, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार कबूतर को लेकर कई साडी मान्यताएं भी हैं जिनमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताएँगे। अगर कबूतर आपके घर में कही भी घोंसला बना ले, तो समझ लीजिये कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है, इसका मतलब ये है कि आपके जीवन में तरक्की का आगमन होने वाला है।

हर समस्या का सामना करने की हिम्मत रखते हैं इन राशि के लोग

इसके अलावा यह भी बताया जाता है की कबूतर का घर में आना काफी शुभ भी माना जाता है, कहा जाता है कि कबूतर का आना आपके घर में सुख शांति आने का संकेत देता है। बता दें कि इसका मतलब ये है कि आपको काफी कम समय में बड़ी सफलता मिलने वाली है। हालांकि कुछ लोग इसे बुरा समझते है, मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक अच्छा संकेत है।

इन वस्तुओं का फर्श गिरना होता है अशुभ, आपके साथ हो सकता है…Vastu

शास्त्रो में यह भी कहा गया है कि घर में या उसके आसपास अगर कबूतर का घोंसला बना हुआ है तो बिना देरी करे उसे घर से दूर छोड़ आये क्योंकि इसके होने से आर्थिक तंगी के साथ घर में अस्थिरता हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में साफ़ साफ़ बताया है कि कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त होते है। घर में कबूतरों का वास होने से लक्ष्मी की वृद्धि होती है और सुख शांति में भी वृद्धि होती है। अगर किसी कारण से समय पर उनका दाना नहीं डाला जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in