000 1 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

सुबह के वक्त इन अंगों में खुजली होने का विशेष महत्व, मिलते हैं कई लाभ : Astrology

Astrology: वैसे तो विभिन्‍न अंगों में खुजली होने के ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) और समुद्र शास्‍त्र में मतलब बताए गए हैं, लेकिन सुबह के समय यदि किसी अंग में खुजली हो तो वह बेहद खास होती है। यह कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देती है और इनका फल जल्‍दी मिलता है। आमतौर पर इसका संबंध धन से होता है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि हाथ के अलावा अन्‍य अंगों में होने वाली खुजली भी पैसे मिलने का संकेत देती है।

000 1 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सुबह के समय कान में खुजली होना:
सुबह के समय कान में खुजली होना अच्‍छा संकेत है। यह धन-लाभ या मान-सम्‍मान से जुड़ी शुभ खबर मिलने का इशारा दे सकती है। जैसे- प्रमोशन की खबर आदि।

सुबह के समय होंठ में खुजली होना:
सुबह के समय होंठ पर खुजली हो तो इसका मतलब है कि उस दिन अपने प्रिय लजीज पकवानों का आनंद लेंगे। इसके अलावा यह लव लाइफ को लेकर भी शुभ होती है।

Palmistry : आपके नेचर का सारा राज खोलती है हाथ की यह उंगली

सुबह के समय हाथ में खुजली होना:
हाथ की खुजली का संबंध पैसे से है। महिलाओं के लिए बाएं हाथ में और पुरुषों के लिए दाएं हाथ की खुजली आर्थिक लाभ कराती है लेकिन यह खुजली सुबह के समय हो तो यह उसी दिन कोई लाभ होने का संकेत है।

सुबह के समय आंख में खुजली होना:
ऐसा होना भी शुभ संकेत है। यह ऐसी किसी काम के बनने का दिन होता है जिसके पूरा होने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों का नाम जपने से होती है मनचाहे धन की प्राप्ति 

सुबह के समय सीने पर खुजली होना:
सुबह के समय सीने पर खुजली होने का मतलब है कि आपकी किसी ऐसे व्‍यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप काफी समय से मिलना चाहते थे। इसके अलावा पुरुषों के सीने पर सुबह के समय खुजली होने का मतलब संपत्ति से जुड़ी कोई अच्‍छी खबर मिलने का संकेत भी है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in