Untitled design 2021 09 15T095421.751 1 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट, आज विशेष संयोग पर करें ये तीन काम Anant Chaudas

Anant Chaudas : भाद्रपद मास की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का त्योहार होता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है। साथ ही गणपति का विसर्जन भी होता है। इसी के साथ गणपति महोत्सव का समापन हो जाता है।

Untitled design 2021 09 15T095421.751 1 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार को बहुत खास माना जाता है। इस दिन भगवान नारायण के साथ 14 गांठों वाले अनंत की पूजा होती है और नारायण को अनंत अर्पित करने के बाद इसे अपनी बांह पर रक्षा सूत्र के तौर पर बांधा जाता है।

घर में इस जगह लटका दे “फिटकरी” का एक टुकड़ा, फिर देखें चमत्कार 

इस बार अनंत चौदस 19 सितंबर 2021 रविवार के दिन पड़ रही है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो इस बार अनंत चौदस पर मंगल, बुध और सूर्य एक साथ कन्या राशि में विराजमान होंगे। इस तरह तीनों ग्रहों की युति के कारण मंगल बुधादित्य योग बन रहा है। धार्मिक रूप से इसे विशेष योग माना जाता है।

कुंडली के दोषों को दूर करके पैसा बरसाता है नमक का यह उपाय

मान्यता है कि इस विशिष्ट योग में पूजा करने से भक्तों की अनंत बाधाएं दूर हो जाती है और सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना जरूर पूरी होती है। इसलिए इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन तीन कामों को पूरी श्रद्धा से कीजिए ताकि आपके बड़े से बड़े संकट भी टल जाएं।

श्राद्ध करने से पितरों को कैसे मिलता है भोजन ? वैज्ञानिक दृष्टिकोण

ये 3 काम जरूर करें
व्रत रखें :
हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी के व्रत को बहुत ही पुण्यदायी माना गया है। मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सब कुछ हार गए थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं उन्हें इस व्रत को श्रद्धा के साथ रखने के लिए कहा था। पांडवों ने श्रीकृष्ण के बताए अनुसार अनंत चतुर्दशी का व्रत किया, जिसके बाद उन्हें अपना खोया राजपाट वापस मिल गया था।

आपके घर में कबूतरों का आना शुभ या अशुभ, जानिए अभी : Astrology

श्रद्धा के साथ पूजन करें :
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करें। पूजा के दौरान भगवान की शेषनाग की शैय्या पर विराजमान वाली तस्वीर को रखें। कहा जाता है कि भगवान को शेषनाग अति प्रिय हैं और शेषनाग का दूसरा नाम अनंत है। पूजा के दौरान रेशम के धागे से बना 14 गांठों वाले डोरे की भी पूजा करें और इसे प्रभु को अर्पित करें। मान्यता है कि इस डोरे में बंधी 14 गांठें, प्रभु के बनाए 14 लोकों का प्रतीक हैं। पूजन के बाद श्रद्धा के साथ इस अनंत को पुरुष दायीं भुजा पर और महिलाएं बायीं भुजा पर बांध लें।

यदि चाहते हैं अचानक धन प्राप्त हो, तो करें ये असरकारी उपाय : effective remedy

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें :
अनंत चतुर्दशी पर श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ जरूर करें। इसे पढ़ने से भगवान नारायण अति प्रसन्न होते है। पूजा संपन्न होने के बाद प्रभु से अपनी भूल चूक की क्षमा याचना करें। इसके बाद उनसे प्रार्थना करते हुए अपनी मनोकामना कहें। मान्यता है कि सच्चे दिल से कही हुई बात प्रभु जरूर सुनते हैं, और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Anant Chaudas
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in