Astrological Pregnancy Remedy
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

संतान प्राप्ति के लिए अचूक हैं ये ज्योतिषीय उपाय : Astrological Pregnancy Remedy

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in संतान प्राप्ति के लिए अचूक हैं ये ज्योतिषीय उपाय : Astrological Pregnancy Remedy

Astrological Pregnancy Remedy : संतान की कामना हर पति पत्नी की होती है। कहते हैं कि जिस घर में संतान की किलकारियां न गूंजे, वहां देवता भी नहीं रहना चाहते। कई कारणों सें संतान प्राप्ति में बाधाएं आती हैं। जिसे दूर करने के लिए लोग महिला चिकित्सक से सलाह ली जाती है। परंतु, कई बार इलाज के बाद भी संतान प्राप्ति में देरी या परेशानी होती है। संतान प्राप्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से संतान प्राप्ति का योग बनता है।

Astrological Pregnancy Remedy
Astrological Pregnancy Remedy

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Astrological Pregnancy Remedy

लाल गाय और बछड़े की सेवा
अगर महिला में किसी कमी के कारण संतान उत्पत्ति में बाधा आ रही है तो ऐसे में लाल गाय और बछड़े की रोजाना सेवा करनी चाहिए। इसके अलावा लाल या भूरे रंग का कुत्ता पालना भी शुभ साबित होता है।

मदार की जड़ के उपाय
अगर शादी के कुछ वर्षों के बाद भी संतान नहीं हो रहा है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन मदार की जड़ को उखाड़ लें। इसे कमर में बांधने से संतान प्राप्ति की चिंता दूर होती है। साथ ही गर्भ धारण में भी लाभ मिलता है।

विदाई के समय Bride दुल्हन क्यों फेंकती है चावल, क्या है इसका राज

चांदी की बांसुरी
कई बार गर्भ धारण के बाद भी संतान खराब हो जाता है। ऐसे में गर्भ धारण का बाद चांदी की एक बांसुरी पति-पत्नी दोनों मिलकर किसी गुरुवार के दिन राधा-कृष्ण के मंदिर में चढ़ाएं। ऐसा करने से गर्भपात का खतरा नहीं रहता है।

गोमती चक्र
अगर बार-बार गर्भपात हो जाता है, तो ऐसे में किसी शुक्रवार को एक गोमती चक्र लाल वस्त्र में बांधकर गर्भवती महिला की कमर पर बांध दें। ऐसा करने से भी गर्भपात नहीं होता है।

2022 में भाग्यशाली रहेंगे इन राशियों के लोग, होगी खूब तरक्की lucky zodiac

रामेश्वरम् की यात्रा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक संतान प्राप्ति के लिए पति-पत्नी दोनों को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा करनी चाहिए। साथ ही वहां कालसर्प पूजन करवाना चाहिए। ऐसा करने से संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in