10226 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

पति पत्नी में रहती है तकरार तो आज से ही आजमाएं ये सरल उपाय : Astro Tips

Astro Tips : हर व्यक्ति चाहता है कि उसके गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहे। जिस घर में सुख शांति रहती है वहीं लोग हर राह पर आगे तरक्की करते है। वहीं दूसरी ओर जिनके घर में कलह होती है वे कभी आगे नहीं बढ़ सकते है। ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता। क्लेश व्यक्ति के जीवन को कठिनाइयों और परेशानियों से भर देता है। गृह क्लेश से बचने के लिए हर शख्स कई प्रकार के उपाय करता है। लेकिन बहुत कम लोग ही सफल होते हैं।

10226 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Astro Tips : किसी भी परिवार में कलह उत्पन्न हो सकती है। पिता और पुत्र के संबंधों में तनाव होना, पति-पत्नी के संबंधों में अनबन इत्यादि अनेक कई प्रकार की समस्याएं रोजमर्रा के जीवन को काफी प्रभावित करती है। गृह कलह से बचने के लिए कुछ आसान से उपाय बता रहे है जिनसे आप जीवन को सुखमय बना सकते है।

– गेंदे का फूल पर कुंकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के समक्ष रखने से रिश्तों में आया तनाव एवं मतभेद दूर होते हैं।

– समस्याओं के निवारण के लिए चीट्टियों को शक्कर डालने इससे बहुत जल्द आपको फायदा मिलेगा।

– सोते समय पूर्व की और सिर रखकर सोने से तनाव में कमी आती है। ऐसा करने से आपमें सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। छोटी कन्या को मीठी वस्तु खिलाने एवं भेंट इत्यादि देने से आपके संकटों का निवारण होता है।

– यदि पति-पत्नी के मध्य तनाव अधिक बढ़ जाए तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंक देंने से तनाव दूर होगा। पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर में रखने से दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति रहती है।

क्या आपका लव अफेयर love affair शादी तक पहुंचेगा या नहीं, जानिए अभी

– वास्तु के अनुसार अनुपयोगी और बेकार पड़ी वस्तुओं से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे घर में रोग, क्लेश और दु:ख-दर्द का वास होता है। अत: परिवारजनों की सुख-शांति के लिए इन वस्तुओं को घर से बाहर निकालें और चुनिंदा वस्तुओं को ही घर में रखें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in