paan ka patta 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips

Astro Tips : जब कभी हमारे घर, आफिस या अन्य स्थान पर कोई पूजन या हवन आदि कराया जाता है तो पान का पत्ता अवश्य मंगाया जाता है। धर्म ग्रंथों में पान के पत्ते का विशेष महत्व बताया गया है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। लगभग हर पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, ये शुभ कार्यों में उपयोग किया जाता है। संस्कृत में पान के पत्ते को तांबूल कहा जाता है।

paan ka patta 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Astro Tips पान के पत्ते के बारे में स्कंद पुराण में भी बताया गया है। स्कंद पुराण के अनुसार पान के पत्ते को समुद्र मंथन के समय भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें विभिन्न देवी- देवताओं का वास माना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान के पत्तों का इस्तेमाल परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते है। ज्योतिष शास्त्रों में पान के पत्तों के खास उपाय के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं पान के पत्तों के फायदे के बारे में…

बिगड़ रहे हैं बनते बनते काम, धन संपत्ति हो गई बर्बाद तो करें ये अचूक उपाय 

Astro Tips : शास्त्रों के अनुसार, हवन – यज्ञ के दौरान पान के पत्ते का इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान देवी- देवताओं ने पान के पत्ते का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से ही पूजा में पान के पत्ते को इस्तेमाल करने की परंपरा शुरू हुई।

Astro Tips : ज्योतिषों के अनुसार, पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर चढ़ाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इससे जीवन में सभी परेशानियां दूर हो जाती है। माता लक्ष्मी की कृपा बरसाती है।

किस राशि का लड़का होता है परफेक्ट ब्वॉयफ्रेंड, जानिए अभी : boyfriend

Astro Tips : सावन के महीने में पाने में गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्था डालकर उसे भगवान शिव को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Astro Tips : अगर आपके जीवन में विवाह के संयोग नहीं बन रहे हैं तो सिंदूर और घी को मिलाकर पान के पत्ते पर अपना नाम लिखें। इसके बाद माता दुर्गा को अर्पित करें। इस उपाय को करने से विवाह जल्दी हो जाएगा।

Sawan : चाहिए खुशियां अपार तो बिल्वपत्र चढ़ाने के नियम भी अपनाएं

Astro Tips : अगर आप मुसीबतों से घिरे हुए हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन पान का बीड़ा लगाएं। इस उपायों को करने से आपकी सभी मुसीबते दूर हो जाएगी।

Astro Tips : घर में नकारात्मकता को दूर करने के लिए पान के पत्ते का इस्तेमाल करें। घर में पूजा के दौरान पान के पत्तों को चढ़ाएं और बुरे चीजों का साया नहीं पड़ता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in