Astro Tips : सूर्य जीवन जीने के लिए ऊर्जा तो देता ही है, इसके अलावा हमारी कुंडली में भी बहुत अहम स्थान रखता है। यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी रहती है, उसे बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। कमजोर सूर्य मान-हानि का कारण भी बनता है। ऐसे में सूर्य को मजबूत करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए ज्योतिष में कुछ बेहद आसान उपाय बताए गए हैं। इनमें से कोई एक काम भी यदि आप रोज कर लें तो किस्मत बदलते देर नहीं लगेगी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
किस्मत बदलने वाले आसान उपाय
– सुबह-सुबह लाल फूल वाले पौधे या पेड़ में पानी डालना कुंडली में सूर्य को मजबूती देता है। इससे कुछ ही दिन में सूर्य अच्छे फल देने लगता है।
– लाल रंग की गाय को रविवार के दिन गेहूं खिलाएं लेकिन गेहूं सीधे जमीन पर न रखें। हो सके तो यह काम दोपहर में करें।
इन लोगों को हो सकता है बड़ा धन लाभ, मेहरबान हुए सूर्य, बुध और मंगल
– रोजाना सुबह तांबे के बर्तन में रखा पानी पिएं। इसके लिए तांबे के बर्तन में रात में पानी भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं।
– सूर्य को मजबूत बनाने के लिए विधि-विधान से तांबे का कड़ा धारण करें।
– महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय घर से मीठा खाकर निकलें।
कपूर कर सकता है आपकी कई परेशानियों को दूर, बस करें ये उपाय
– नहाने के पानी में लाल चंदन घिसकर मिला लें। इससे भी सूर्य अच्छे फल देने लगता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।