astrology wheel with zodiac signs outer space background mystery esoteric 189033 386 1 ganeshavoice.in पत्नी के चाल-चलन और पैसों से जुड़ी ये बातें किसी को न बताएं, नहीं तो… Astro tips
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

पत्नी के चाल-चलन और पैसों से जुड़ी ये बातें किसी को न बताएं, नहीं तो… Astro tips

Astro tips : आचार्य चाणक्य ने नीति ग्रंथ के 7वें अध्याय के पहले ही श्लोक में स्त्री और पैसों से जुड़ी बात कही है। चाणक्य के मुताबिक, कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनको गुप्त रखना या किसी को नहीं बताना ही समझदारी है। चाणक्य के मुताबिक, पत्नी और पैसों से जुड़ी कुछ बातें किसी और को नहीं बतानी चाहिए। चाणक्य ने मन की स्थिति के बारे में भी बताया है कि जब दुखी होते हैं तो किसी को बताना नहीं चाहिए. इससे आपको ही नुकसान होगा और आप ही मुश्किलों में फंस सकते हैं।

astrology wheel with zodiac signs outer space background mystery esoteric 189033 386 ganeshavoice.in पत्नी के चाल-चलन और पैसों से जुड़ी ये बातें किसी को न बताएं, नहीं तो… Astro tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

चाणक्य कहते हैं कि –
अर्थनाशं मनस्तापं गृहे दुश्चरितानि च
वञ्चनं चापमानं च मतिमान्न प्रकाशयेत

कौन सी बातें कर सकती हैं मुश्किल खड़ी

– धन का नाश हो जाने पर, मन में दुखः होने पर, पत्नी के चाल-चलन का पता लगने पर, नीच व्यक्ति से कुछ घटिया बातें सुन लेने पर और स्वयं कहीं से अपमानित होने पर अपने मन की बातों को किसी को नहीं बताना चाहिए।

घर में होगी खुशियों की बारिश, यदि श्राद्ध के दौरान याद रखेंगे ये बातें 

पैसों का नुकसान होने पर करीबी को भी न बताएं
चाणक्य के अनुसार, समझदारी किन चीजों में है। कभी व्यवसाय, नौकरी या लेन-देन में कभी पैसों का नुकसान हो जाए या कोई आपका पैसा चुरा ले तो ऐसी बात किसी को नहीं बतानी चाहिए। चाहे वो कितना भी करीबी इंसान क्यों न हो। दरअसल जब व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होता है, तो उसके अपने भी उसका साथ नहीं देते। ऐसे में आपके पास धन का नुकसान होने की बात यदि आप किसी को बताते हैं, तो सामने वाला आपसे पीछा छुड़ाने की मदद करेगा क्योंकि उसे लगेगा कि आप उससे मदद मांगने आए हैं।

धन की देवी से जुड़ा महाउपाय, जिसे करते ही व्यक्ति हो जाता है मालामाल 

आप दुखी हों तो किसी को न बताएं
जब आप दुखी हों या किसी काम में मन न लगे तो ऐसी स्थिति के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए, वरना इसमें नुकसान आपका ही होगा। लोग आपके बारे में जानकर आपकी स्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इसलिए अपने मन की स्थितियों को किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए।

बन जाएंगे सारे बिगड़े काम, यदि आज करेंगे ये आसान सा उपाय

पत्नी पर शंका हो तो शेयर न करें
चाणक्य ने इसी तरह पत्नी के बारे में भी महत्वपूर्ण बात कही है कि जब किसी को अपनी पत्नी के चरित्र संबंधी किसी बात पर शंका हो या उसकी कोई आदत गलत लगे तो ये बात किसी भी इंसान से शेयर नहीं करनी चाहिए। पति या पत्नी के चरित्र संबन्धी बातें एक बार घर से बाहर निकल गईं तो स्थितियों को संभालना मुश्किल हो जाता है। समाज के बीच उठने बैठने पर अपमान महसूस होता है और कई बार व्यक्ति को दया का पात्र मानकर देखा जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in