bholenath 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

पाना चाहते हैं भोलेनाथ की कृपा तो अपनी पूजा में जरूर करें ये महाउपाय : Astro tips

Astro tips : वैसे तो भोलेनाथ का दिन सोमवार का है, लेकिन इसके अलावा भी रोजाना भोलेनाथ की पूजा भक्तो द्वारा की जाती है। रोजाना ही भोलेनाथ को अभिषेक किया जाता है। भगवान शिव अपने साधक के सभी तरह के दु:खों को दूर करके उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय दिलाते हैं और उसकी कभी भी पराजय नहीं होती है। वैसे तो भगवान शिव सिर्फ गंगा जल और बेल पत्र चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। कुछ विशेष उपाय हैं, जिन्हें करने पर आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं।

bholenath 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

महाउपाय
यदि आप किसी विशेष मनोकामना को पूरा करने के लिए भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि शीघ्र ही आपको शिव का वरदान मिले तो आपको इसके लिए सबसे पहले आपको भगवान शिव की सवारी नंदी की शरण में जाना होगा। यदि आपको भगवान शिव तक अपनी बात पहुंचानी है तो सबसे पहले नंदी महाराज को खुश कीजिए।

चाहिए मनचाही नौकरी और धन, बेहद चमत्कारी हैं ज्योतिष के ये आसान उपाय : Job

नंदी महाराज खुश होंगे तभी आपकी बात भगवान शिव तक पहुंचेगी। इसलिए किसी भी शिवालय में प्रवेश करते ही नंदी देवता को प्रणाम करें और उनके कानों में अपनी मनोकामनाएं धीमे से कहें। इसके बाद भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से करें। निश्चित रूप से आपको औढरदानी शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सता रही है गरीबी और हो रहा है नुकसान तो करें ये उपाय : Lal kitab ke upay

शिव पूजा के अन्य उपाय
यदि शत्रुओं पर विजय पाने के लिए शिव पूजा कर रहे हैं तो आपको लहसुनिया रत्न से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

यदि आपको किसी अज्ञात शत्रु से भय हो तो उसे दूर करने के दूर्वा को पीसकर उसे शिवलिंग की आकृति देकर पूजा करें। इस उपाय से शिव कृपा से सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलेगी।

अपनी जन्म तारीख से जानिए लव मैरिज होगी या अरेंज, कैसा होगा आपका पार्टनर

यदि आप आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो दही को कपड़े में बांधकर पानी निकलने के बाद दही जब कठोर हो जाए तब उससे शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करें।

यदि आप किसी बीमारी से मुक्ति पाने के लिए शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आप मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in