coin5rupee 1
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

रात सोने से पहले तकिये के नीचे रखें 5 रूपये का सिक्का, अगले दिन होगा बड़ा चमत्कार Astro Remedy

Astro Remedy : जीवन में अगर कोई व्यक्ति धनी बनना चाहता है तो उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बिना मेहनत किसी को फल नही मिलता है। अब धन कमाने के लिए सबसे जरुरी होता है व्यक्ति का स्वस्थ रहना, अगर आप खुद स्वस्थ नहीं होंगे तो काम नहीं कर पायेंगे और फिर धनवान कैसे बनेंगे ?

coin5rupee 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

अगर आपकी तबियत बहुत समय से खराब है या फिर आपके घर में कोई ऐसा सदस्य है जिसे लम्बे समय से किसी बीमारी ने घेर लिया है। जोकि बहुत दवाइयां लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिससे हर तरह की बीमारी और धन सम्बन्धी परेशानियाँ भी दूर होगी।

ज्योतिषीय उपायों में विश्वास करने वाले लोग ये उपाय जरूर करे और जो नहीं करते वे भी एक बार इसे जरुर आजमा कर देखें। इसलिए हो सकता है कि आपको भी इस उपाय का फायदा हो जाए। हिन्दू धर्म में इस तरह के उपाय सदियों से किये जा रहे हैं।

परेशानियों से भरी है जिंदगी तो अमावस्या को करें ये उपाय, बदल जाएगी लाइफ

इस उपाय को करने से आपको किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और जिन भी परेशानियों ने घर को घेरा होगा वे दूर चली जाएगी। पैसे की आमदनी बढ़ जाएगी और आपके घर में धन की बरसात होने लगेगी। इस उपाय को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और न ही आपका ज्यादा खर्चा आने वाला है। तो फिर किस्मत अजमाने के लिए उपाय करने में हर्ज ही क्या है ?

दूर होंगी बाधाएं, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति, जरूर करें ये उपाय Astro Tips

आपको सबसे पहले 5 रूपये का सिक्का लेना है और इस सिक्के को बीमार व्यक्ति के उपर से 7 बार घुमाना है। ऐसा करते समय आपको उससे या किसी अन्य व्यक्ति से कोई बात नहीं करनी है। अब आपको बीमार व्यक्ति के तकिये के नीचे 5 रूपये का सिक्का रात को सोने के बाद रख देना है।

हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर 

जब आप सुबह उठते है तो सिक्के को निकालकर उसे किसी कब्रिस्तान या श्मशान घाट में गाड देना है। यदि आप कब्रिस्तान में अंदर नहीं जाना चाहते तो आप बाहर से भी उस सिक्के को अंदर फैंक सकते हैं। इस टोटके को करने के बाद आपको एक काम और करना है।

आपको उस बीमार व्यक्ति के तकिये के नीच एक इलायची रखकर छोड़ देना है। 7 दिन तक लगातार बीमार व्यक्ति के तकिये के नीचे इलायची रखे और सुबह उठकर उसे फैंक दें। इसके बाद जो व्यक्ति बीमार है वो धीरे धीरे ठीक होने लग जायेंगे और आपके घर में हर तरह की सुख और समृद्धि अपने आप आना शुरू हो जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Astro remedy
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in