Astro Money Tips : अक्सर पैसा, रुपया (Money) तथा स्वर्ण आभूषण (Gold) आदि रखने के लिए तिजोरी (cash chest) का उपयोग किया जाता है। इसलिए माना जाता है कि तिजोरी बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है। वास्तु शास्त्र में तिजोरी को रखने के संबंध में कई जानकारियां मौजूद है। साथ ही तिजोरी में कुछ ऐसी चीजों को रखने के संबंध में बताया गया है जो धन के बराबर ही महत्वपूर्ण है। इन चीजों को तिजोरी में रखने से धन कभी समाप्त नहीं होता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीफल
श्रीफल को किसी शुभ मुहूर्त में लाल कपड़े में बांधकर, कपूर तथा लौंग चढ़ाकर धूप दीप से पूजा करें। इसके पश्चात उस श्रीफल को अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन का आगमन होता है।
पूजा की सुपारी
सुपारी को पूजा के समय गौरी गणेश का स्वरूप माना जाता है। इसलिए इस सुपारी को लेकर उस पर जनेऊ चढ़ाएं और पूजा कर इसे अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें। ऐसा करने से तिजोरी में धन की कमी नहीं होती है।
काली गुंजा
धन संपदा के लिए काली गुंजा के 11 दाने लेकर तिजोरी के नीचे या अंदर रख दें। साथ ही तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाकर रखें।
पीपल के पेड़ से मिलता है मनचाहा वरदान, ऐसे करें पूजा Peepal Worship Rules
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में थोड़ी सी केसर, चांदी का सिक्का, हल्दी की गांठ है को बांधकर सदैव हमें तिजोरी में रखना चाहिए। ऐसा करने पर धन समृद्धि के रास्ते खुलते हैं।
श्री यंत्र
ऐश्वर्या वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र में से किसी एक यंत्र को लेकर तिजोरी मे रखना चाहिए। ऐसा करने पर तिजोरी कभी खाली नहीं होती है और धन बढ़ता रहता है।
दस रुपए के नोट
अपनी तिजोरी में 10 10 के नोट की एक गड्डी अवश्य रखनी चाहिए। साथ ही पीतल और तांबे के सिक्कों को रखना शुभ माना गया है।
घर के पास नीम का पेड़ लगाने के ये हैं चमत्कारिक लाभ, जानिए अभी
शंखपुष्पी
पुष्य नक्षत्र शंखपुष्पी की जड़ लाकर देवी देवताओं की भांति पूजा करें। इसके पश्चात उसे चांदी की डिब्बी में रखकर तिजोरी या पैसा रखने के स्थान पर रख दें। यह माता लक्ष्मी की कृपा पाने का सरल उपाय है।
पीपल का पत्ता
शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पर घी मिश्रित लाल सिंदूर से ओम बनाएं और तिजोरी में रखें। यह क्रम 5 शनिवार तक करना चाहिए। ऐसा करने पर धान की कमी दूर होगी।
बनने वाला है त्रिग्रही योग, इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान
बहेड़ा की जड़
रवि या पुष्य नक्षत्र के दिन बहेड़ा कीचड़ लाए और उसकी पूजा करें। इसके पश्चात उसे लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी या भंडार गृह में रखें। ऐसे में आपकी समृद्धि बढ़ेगी।
पंडित रामपाल भट्ट ज्योतिर्विद, भीलवाड़ा
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।