Aprajeeta 1 ganeshavoice.in मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल Aprajita phool ke Upay
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल Aprajita phool ke Upay

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल Aprajita phool ke Upay

Aprajita phool ke Upay  : धन की किल्लत का सामना अक्सर करना पड़ता है। रुपये-पैसों की कमी को दूर करने के लिए कई टोटके और उपाय किए जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ उपाय पैसों की किल्लत को दूर करने में बहुत अधिक कारगर होते हैं। दरअसर अपराजिता फूल के उपाय पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए बेहद ही चमत्कारी और खास हैं।

Aprajeeta 1 ganeshavoice.in मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल Aprajita phool ke Upay
Aprajita phool ke Upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

धन संबंधी परेशानी के लिए
जिन लोगों को आर्थिक तंगी लगी रहती है, उन्हें सोमवार या शनिवार के दिन किसी नदी में अपराजिता के 3 फूल प्रवाहित कर देने से आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। इस उपाय को लगातार तीन सप्ताह तक करना चाहिए।

मनचाही नौकरी के लिए
मनचाही नौकरी के लिए अपराजिता के पांच फूल के साथ पांच टुकड़े फिटकरी के घर के मंदिर में चढ़ाएं। अगले दिन अपराजिता के फूल को अपने पर्स में रख लें। इंटरव्यू में जाने से पहले इसे साथ में लेकर जाएं। ऐसा करने से सफलता मिलेगी।

नव वर्ष के पहले दिन करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी धन

सुख-शांति के लिए
शनिवार के दिन शनि देव को नीले अपराजिता के फूल की माला चढ़ाने से शनि देव खुश होते हैं। जिससे जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होती है। इसके अलावा जीवन में तरक्की और सुख-शांति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर नीले या उजले अपराजिता के फूल चढ़ाएं।

शादी के लिए
अगर शादी नहीं हो रही है या शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो किसी सुनसान जगह में मिट्टी में पांच अपराजिता के फूल दबा दें। जमीन खोदते समय लकड़ी की का इस्तेमाल करें। इस उपाय से शादी या वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर परेशानी से निजात मिल जाता है।

खतरनाक होते हैं ये नक्षत्र, इनमें जन्म लेने वाला बच्चा पिता को देता है दुख

मनोकामना पूर्ति के लिए
मनोकामना पूरी करने के लिए नीले अपराजिता की माला बनाकर देवी, भगवान विष्णु और शिवजी को चढ़ाएं। ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in