Ank Jyotish : अंक ज्योतिष (Ank Jyotish)के अनुसार हमारा लकी नंबर यानी मूलांक क्या है, इसकी जानकारी डेट ऑफ बर्थ (Ank Jyotish) से जान सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से लेकर 9 अंकों का किसी न किसी विशेष ग्रह से संबंध जरूर होता है। आज हम यहां बात कर रहे हैं अंक 8 वालों की। लेकिन इसके पहले जानिए किन तारीखों पर जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है…
Ank Jyotish : ऐसे मालूम करें अपना मूलांक या लकी नंबर
मूलांक का अर्थ है आपकी जन्म तारीख। यानि यदि आपका जन्म 8 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। और अगर आपका जन्म 17 या 26 तारीख को हुआ है तो भी आपका मूलांक ही क्योंकि इन दोनों का अंकों का जोड़ 8 है, जैसे 1+7=8।
आगे जानिए अंग 8 वाले लोगों के बारे में खास बातें
1. अंक ज्योतिष में 8 को शनि का अंक माना जाता है। जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, ऐसे लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। लेकिन इन्हें सफलता थोड़ी देरी से मिलती है।
2. इस मूलांक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं और हर काम लगन से करते हैं। ये हर काम के बारे में गहराई से सोचते हैं।
किस फील्ड में मिलेगी आपको सफलता, जाने अपने लकी नंबर से Ank Jyotish
ग्रहों की दशा बनाती है व्यक्ति को आलसी, एक्टिव बनने के लिए करें ये उपाय Laziness Reason
3. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 वालों की लाइफ में 30 साल की उम्र के बाद बदलाव देखने को मिलता है और इनकी लाइफ सेटल होने लगती है। ये लोग कि्समत से ज्यादा अपने परिश्रम पर भरोसा करते हैं।
4. ये अपनी लाइफ की हर परेशानी का मुकाबला डटकर करते हैं, इसलिए ये किसी भी तरह के संघर्ष से डरते नहीं है। ये जो सोच लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इनके दोस्त कम होते हैं।
5. इस मूलांक वाले लोग टेक्नीकल फील्ड में अपना करियर बनाते हैं। साथ ही साथ ये अच्छे बिजनेसमैन भी साबित होते हैं। वहीं कुछ लोग सेना और पुलिस में भी सेवाएं देते हैं, लेकिन इनकी संख्या कम होती है।
6. इनके काम करने का तरीका गोपनीय होता है और कई लोग तंत्र विद्या और ज्योतिष के अच्छे जानकार होते हैं।
मांग में सिंदूर भरने को लेकर कभी न करें ये गलती, छिन जाएगी घर की सुख-शांति! Sindoor Tips
शनि जयंती पर ऐसे पहनें काला धागा, राहु-केतु तक के प्रकोप से मिलेगी राहत! Shani Jayanti 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।