Ajab gajab : भारत देश विविधताओं से भरा हुआ है। यहां के मंदिर भी बेहद अनूठे और चमत्कारिक हैं इसलिए दुनिया भर से लोग भारत आते हैं। मंदिरों की बेमिसाल खूबसूरती, उनसे जुड़े चमत्कारों के अलावा कई अन्य चीजें भी हैं जो भारत के मंदिरों को खास बनाती हैं। यहां के कुछ मंदिर ऐसे हैं जहां भगवानों को अजीब तरह के भोग लगते हैं। जैसे किसी मंदिर में भगवान को प्रसाद के तौर पर शराब चढ़ाई जाती है तो कहीं चॉकलेट और डोसा का भोग लगाया जाता है। आज हम कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में जानते हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इन मंदिरों में लगता है अनूठा भोग
प्रसाद में चढ़ती है शराब: मध्य प्रदेश के काल भैरव मंदिर में भक्त भगवान को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाते हैं। आमतौर पर पूजा स्थलों के पास शराब प्रतिबंधित होती है लेकिन यहां भैरव बाबा को चढ़ाने के लिए शराब मंदिर परिसर में ही उपलब्ध कराई जाती है। यहां हर देसी और विदेशी दोनों तरह की शराब मिलती है।
चमत्कारिक मां काली के इस मंदिर में माता को लगाया जाता है नूडल्स-चॉप्सी का भोग
चॉकलेट का प्रसाद : केरल के मुरुगन मंदिर में भगवान बालमुरुगन (भगवान मुरुगन का बाल अवतार) को चॉकलेट अर्पित की जाती है। इसके पीछे एक कहानी बताई जाती है कि करीब 16 साल पहले एक मुस्लिम लड़का मंदिर में आया और बहुत देर तक घंटी बजाता रहा। इसके लिए उसे डांट भी पड़ी लेकिन वह नहीं माना। अगले दिन लड़का बुरी तरह बीमार पड़ गया। इसके बाद उसने भगवान मुरुगन के नाम का जाप किया। अगले दिन लड़के के माता-पिता उसे मंदिर लेकर आए और पुजारी ने उसे देवता को फल या फूल चढ़ाने के लिए कहा। उस छोटे लड़के ने ऐसा करने से मना कर दिया और भगवान को “मंच” चॉकलेट चढ़ाई। इसके बाद वह लड़का चमत्काारिक रूप से ठीक हो गया। तब से ही भक्त यहां बाल मुरुगने को चॉकलेट के डिब्बे चढ़ाते हैं।
हमसफर की तलाश में इन राशि वालों को लग जाते हैं कई साल, होती ये परेशानी
डोसे का भोग: तमिलनाडु के मदुरै में अजगर मंदिर में देवताओं को डोसा चढ़ाया जाता है। यह मंदिर भगवान विष्णु का है और यहां की रसोई में भगवान के भोग के लिए रोजाना डोसा बनाया जाता है। इस मंदिर में भक्तों को भी प्रसाद में डोसा ही बांटा जाता है।
बनना चाहते हैं अमीर तो धारण करें तुलसी का ये लॉकेट, लेकिन कैसे ?
मंदिर में चढ़ती हैं डीवीडी: केरल का महादेव मंदिर तो यहां चढ़ने वाली भेंट के मामले में बेहद ही अनूठा है। इस मंदिर में भगवान को सीडी, डीवीडी और किताबें चढ़ाई जाती हैं। मंदिर के अधिकारियों का मानना है कि ज्ञान से जुड़ी चीजें सबसे अच्छा भेंट हैं क्योंकि ज्ञान वास्तव में सबसे बड़ी शक्ति है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।