घरेलू नुस्खे

क्या आपने ट्राय की है ब्लू टी, जानिए 5 गजब के लाभ

ब्लू टी : आप चाय से भलीभांति वाकिफ होंगे। एक चाय तो वह है, जो सभी के घरों में बनाई जाती है, दूसरी चाय वह है, जिसे आप ग्रीन टी भी कहते हैं। ग्रीन टी इस कोरोना काल में सेवन की जा रही है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे ब्लू टी के बारे में, यानि की नीली चाय। अगर आपने ब्लू टी का सेवन नहीं किया तो ये चाय बेहद ही गजब की है। एक बार इसे सेवन करके देखिए, क्योंकि सेहत और ब्यूटी के लिए नीली चाय बेहद फायदेमंद है .

देश के विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लीजिए ज्योतिषीय परामर्श, क्लीक करें

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ब्लू टी कैसी होती है, तो हम आपको बता दें कि ये चाय अपराजिता के खुबसूरत नीले फूलों को उबालकर बनाई जाती है, इसलिए इसका रंग नीला होता है। इसे बटरफ्लाई टी भी कहा जाता है। जानिए इसे बनाने की विधि और 5 गजब के फायदे..

विधि –
इस चाय को बनाने के लिए आपको चाहिए, अपराजिता के नीले फूल, पानी और स्वाद अनुसार नमक, शकर या नींबू। सबसे पहले पानी उबाल लें और उसमें अपराजिता के फूल डालें। जब इसका रंग नीला हो जाए, तो इसमें नमक या शकर डालें और कुछ बूंद नींबू की डालकर छान लें। अब यह पीने के लिए तैयार है। अब जानिए इसके फायदे –

कोरोना महामारी के दौर के 10 सबक, क्या आपने नहीं सीखे ?

1 डिटॉक्स टी – आपके शरीर से अवांछित तत्वों को बाहर निकालकर ये चाय बॉडी को डिटॉक्स करती है और शरीर की आंतरिक सफाई करती है।

2 इम्युनिटी बूस्टर – यह एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करती है और इम्यूनिटी को बढ़ाकर बीमारियों से आपकी रक्षा करती है।

3 डायबिटीज – यह नीली चाय डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह शुगर के लेवर को मेंटेन करने में काफी मददगार होती है।

कोरोना वायरस: होम आइसोलेट हैं तो ये 5 सावधानी रखना है जरूरी

4 ब्यूटी बेनिफिट्स – खूबसूरती को और निखारना चाहते हैं तो नीली चाय एक बढ़िया विकल्प है। यह चेहरे के दाग, धब्बे और झाइयों को मिटाकर रंगत निखारने में सहायक है।

5 माइग्रेन – माइग्रेन के मरीजों के लिए सुबह इस चाय का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। यह दर्द के अलावा दिमागी थकान को भी दूर करती है।

नोट : ये लेख आयुर्वेद में दिए गए नुस्खों पर आधारित है। इस चाय का प्रयोग करने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।

ये है कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए सबसे प्रभावशाली तरीका

Tagged Blue Tea, डिटॉक्स टी
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in