Diabetes Remedy डायबिटीज रोग अब काफी तेजी से युवाओं में भी फैलता जा रहा है, और अब यह कहना काफी नहीं होगा कि डायबिटीज केवल बूढ़ों में होने वाली बीमारी है। इस बीमारी ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसे नियंत्रित करने के काफी सारे घरेलू उपचार आप को इंटरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक अनोखा उपचार लेकर आए हैं और वह है अशोक के पेड़ की छाल। यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेगा।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिसर्च के मुताबिक अशोक के पेड़ की छाल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जोकि एंटी डायबिटिक होते हैं और जो आपके खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने से रोकते हैं। अगर आप अशोक के फूलों का सेवन करते हैं तो उनसे भी आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ती है और आपकी ब्लड शुगर नियंत्रित होती है। हालांकि आपको फूलों का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें लेनी चाहिए।
अशोक की छाल का सेवन
अगर आप अशोक के फूलों का सेवन करना चाहते हैं तो उन्हें सूखा कर पहले उनका पाउडर बना लें। जब भी आपको ब्लड शुगर नियंत्रित करनी हो तो इस पाउडर को एक से तीन ग्राम के बीच खा लें।
अशोक के पेड़ की छाल उतार लें और कुछ जामुन लेकर एक जैसी मात्रा में इन दोनों चीजों को पीस लें। पीस कर इन्हें चूर्ण बना लें। इस चूर्ण का ही आपको सेवन करना है और इसका सेवन गर्म पानी में हर रोज रात में सोने से पहले जरूर करें।
UP Election 2022 क्या कहती है CM योगी की ग्रहचाल, भाजपा को मिलेंगी इतनी सीट!
अगर आप अन्य तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके पास एक और ऑप्शन उपलब्ध है। इसके लिए आपको अशोक की छाल के साथ साथ नीम के पेड़ की छाल की भी आवश्यकता होगी। इन दोनों छालों को ले और साथ में हल्दी को एक समान मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। पाउडर बनाने के बाद लगभग 100 ग्राम पानी लें और इस पाउडर को पानी में पकाएं। जब पकने के बाद यह आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और इस काढ़े का रोजाना सुबह सुबह खाली पेट सेवन करें।
Yellow Teeth Remedy पीले दांतों को भी मोती सा चमकाता है ये देसी पाउडर
अशोक की छाल से बनने वाली यह तीनों रेसिपी पूरी तरह से आयुर्वेदिक हैं और अगर आप आयुर्वेदिक तरीके से अपनी डायबिटीज को नियंत्रित करना चाहते हैं तो इनका सेवन अवश्य करें। आपको रोजाना इसका सेवन करने के बाद अच्छे नतीजे जरूर देखने को मिलेंगे। एक बार पहले आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से भी राय जरूर लें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।