Panchak : नए साल की शुरुआत मासिक शिवरात्रि से हुई थी और अब पहले ही सप्ताह में पंचक शुरू होने जा रहे हैं। शास्त्रों-ज्योतिष में पंचकों को बहुत अशुभ माना गया है और इसी के चलते इस दौरान कुछ कामों को करने की सख्त मनाही की गई है, वरना ये जीवन पर संकट ला सकते हैं। साल 2022 के पहले पंचक आज यानी कि 5 जनवरी, बुधवार की शाम 7 बजे से शुरू हो रहे हैं और 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक चलेंगे।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जब चन्द्रमा कुंभ और मीन राशि में रहता है, तब उस समय को पंचक काल कहा जाता है। इन 5 दिनों की अवधि में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। इसके अलावा कुछ खास काम भी नहीं किए जाते हैं। रावण की मृत्यु भी पंचक काल में हुई थी। मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु पंचक में हो जाए तो उसके खानदान के 5 सदस्यों की या तो मृत्यु हो जाती है या उन्हें मृत्यु जैसा कष्ट भुगतना पड़ता है।
UP Election 2022 क्या कहती है CM योगी की ग्रहचाल, भाजपा को मिलेंगी इतनी सीट!
5 दिन तक न करें ये काम
– पंचक के दौरान किसी परिजन की मृत्यु हो जाए तो उसका अंतिम संस्कार खास विधि से करना चाहिए। उसके साथ 4 मोतिचूर के लड्डू या नारियल रख देना चाहिए। इससे परिवार का संकट टल जाता है।
– पंचक में ना तो चारपाई-पलंग बनवाएं और ना ही खरीदें।
– घर का निर्माण करा रहे हैं तो पंचक में भूलकर भी छत न डलवाएं, ना ही चौखट लगवाएं। ऐसा करना कई मुसीबतों का कारण बन सकता है।
मालामाल करते हैं लाल चंदन के ये अचूक उपाय Lal Chandan Ke Upay
– पंचक काल में दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है। दरअसल, दक्षिण को यम की दिशा माना गया है।
– पंचक काल में घास, लकड़ी आदि भी इकट्ठी नहीं करनी चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।