धर्म दर्शन

सप्त ऋषि आश्रम जहां की थी सात ऋषियों ने घोर तपस्या

हरिद्वार। उत्तरांचल प्रदेश में हरिद्वार नगरी को भगवान श्रीहरि (बद्रीनाथ) का द्वार माना जाता है, जो गंगा के तट पर स्थित है। इसे गंगा द्वार और पुराणों में इसे मायापुरी क्षेत्र कहा जाता है। यह भारतवर्ष के सात पवित्र स्थानों में से एक है। हरिद्वार में हर की पौड़ी को ब्रह्मकुंड कहा जाता है। इसी विश्वप्रसिद्ध घाट पर कुंभ का मेला लगता है। आओ जानते हैं हरिद्वार के सप्त ऋषि आश्रम के बारे में जानकारी।

सहारनपुर : इन मुगलकालीन मंदिरों में आज भी होता है चमत्कार

हरिद्वार में एक ऐसा स्थान है जहां पर सप्त ऋषियों ने एक साथ तपस्या की थी। माना जाता है कि जब गंगा नदी बहती हुई आ रही थीं तो यहां सात ऋषि गहन तपस्या में लीन थे। गंगा ने उनकी तपस्या में विघ्न नहीं डाला और स्वयं को सात हिस्सों में विभाजित कर अपना मार्ग बदल लिया। इसलिए इसे ‘सप्‍त धारा’ भी कहा जाता है।

अपनी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से फ्री में बात करें। यहां क्लीक करें।

हर-की-पौड़ी से 5 किमी दूर स्थित यह स्थान एक हिंदू लोककथा के अनुसार, यह आश्रम सात ऋषियों का आराधना स्थल था। वैदिक काल के ये प्रसिद्ध सात साधु थे- कश्यप, अत्री, वशिष्ठ, जमदग्नी, गौतम, विश्वामित्र एवं भारद्वाज।

यहां कदम रखते ही झूमने लगते हैं संकटग्रस्त व्यक्ति, मिलती है श्रीबालाजी की कृपा

सप्त धारा को सप्त सागर नामक भी कहा जाता है जो सप्तऋषि आश्रम पास है। यह स्थान ‘सप्त सरोवर या सप्त ऋषी कुंड’ के नाम से भी जाना जाता है। आगे चलकर ये सात धाराएं आपस में मिलकर एक सुंदर चैनल बनाती हैं जिसे नील धारा कहा जाता है।

अपनी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से फ्री में बात करें। यहां क्लीक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *