नई दिल्ली। अपना घर, गाड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस हो, ऐसा सपना हर किसी का होता है। लेकिन कुछ ही लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका एक आलीशान बंगला हो, घर में तीन चार महंगी गाड़ियां खड़ी हों और नौकर चाकर हों तो आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिनको करने से आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
होली पर राशि के अनुसार लगाए अपनी गर्लफेंड को रंग, फिर देखें चमत्कार
— रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें।
— पांच मंगलवार श्री गणेश मंदिर में गणपति जी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।
— किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।
सच्चा प्यार पाने के सरल उपाय : सच्चा प्यार करने वाले ये वीडियो जरूर देखें
— मंगलवार के दिन गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।
— घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा सा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।