चमत्कारी उपाय लाल किताब

करना चाहते हैं बंगला और गाड़ी का सपना पूरा तो करें ये सरल उपाय

नई दिल्ली। अपना घर, गाड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस हो, ऐसा सपना ​हर किसी का होता है। लेकिन कुछ ही लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका एक आलीशान बंगला हो, घर में तीन चार महंगी गाड़ियां खड़ी हों और नौकर चाकर हों तो आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिनको करने से आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।

— रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें।

— पांच मंगलवार श्री गणेश मंदिर में गणपति जी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।

— किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।

— मंगलवार के दिन गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।

— घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा सा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।

Read Also–

देश की सर्वश्रेष्ठ महिला ज्योतिषाचार्य से जाने अपनी समस्या का समाधान

जानिए कब से लग रहा है होलाष्टक, क्यों नहीं करते इसमें शुभ कार्य ?

इस साल होली पर बन रहा है विशेष योग, जानिए कब है होली और शुभ मुर्हत

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *