santan prapti ke jyotish upay
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

निसंतान दंपत्ति के घर इस साल गूंजेगी किलकारी, करें ये उपाय santan prapti ke jyotish upay

santan prapti ke jyotish upay नए साल की शुरुआत लोग बहुत सी नई उम्मीदें और आशाओं के साथ करते हैं। कई दंपत्तियों की उम्मीदें संतान प्राप्त करने की होती है। उनकी यह ख्वाहिश होती है कि उनके घर भी एक छोटा मेहमान आये। लेकिन कई बार सालों साल तक यह ख्वाहिश अधूरी ही रह जाती है।

santan prapti ke jyotish upay
santan prapti ke jyotish upay

निःसंतानता की समस्या में जीवनशैली या शारीरिक समस्या के अलावा ग्रह नक्षत्र भी कारक हो सकते हैं। आज हम आपके लिए ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय लाएं हैं जिनके ज़रिये संतान प्राप्ति की आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है।

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यदि महिला को गर्भधारण करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह ज्योतिष उपाय उनके लिए है। उन्हें लाल गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए। उसके अलावा भूरे रंग के कुत्ते को पालने का उपाय भी कारगर साबित हो सकता है।

यदि आप भी अपने घर में बच्चे की किलकारियां सुनने की मुरादें मांग रहे हैं तो इस उपाय को अपनाकर वह इच्छा पूरी हो सकती है। श्री कृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करके आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

UP Election 2022 क्या कहती है CM योगी की ग्रहचाल, भाजपा को मिलेंगी इतनी सीट!

गोमती चक्र से होगी गर्भ धारण करने में सहायता कई महिलाओं के साथ गर्भ ठहरने में दिक्कत होती है। इसके लिए शुक्रवार को लाल कपड़े में गोमती चक्र बांधकर गर्भवती महिला के कमर पर बांध दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उनके गर्भ धारण प्रक्रिया को आसान बनाएगा और उनके गर्भपात को रोकेगा।

गर्भधारण में समस्या होने का एक कारण पितृ दोष या काल सर्प योग भी हो सकता है। इन दोषों की मुक्ति के लिए किसी योग्य ब्राहम्ण से इसका पूजन कराना चाहिए या कुंडली दिखाकर विधिवत उपाय करना चाहिए। पितृ दोष के निवारण के लिए पीपल के पौधे की सेवा करना भी सहायक हो सकता है।

मालामाल करते हैं लाल चंदन के ये अचूक उपाय Lal Chandan Ke Upay

विवाह के बाद काफी समय गुज़रने के बाद भी संतान का सुख ना मिल पाने वालों के लिए यह उपाय काम कर सकता है। महिला को अपने पीरियड्स के सातवें दिन सफेद आकड़े यानि सफेद अकौआ की जड़ को शिवलिंग पर सात बार घुमाकर इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी कमर पर बांधना चाहिए। यह उपाय गर्भधारण में सहायक हो सकती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in