चमत्कारी उपाय रावण संहिता

सोमवार विशेष : आज के दिन करेंगे यदि ये सरल उपाय तो मिलेगी धन की खुशियां

सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। यह दिन नवग्रह में शामिल चंद्र ग्रह मन और शांति का प्रतीक होता है। इस दिन भगवान शंकर की अराधना की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन वो कौन से सरल उपाय करने चाहिए, जिससे आपके तन, मन और धन की खुशियां मिल सके।

चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्‍तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्‍व करता है।

समस्या है तो समाधान भी है। कीजिए विद्वान ज्योतिषी से बात, बिल्कुल फ्री

चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्‍त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है।
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगाजल चढ़ाना चाहिए।

सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं।

सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा।

सोमवार को मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *