Green Cardamom 1 ganeshavoice.in इलाचयी दिलाएगी धन, संपत्ति और हर कार्य में सफलता, कैसे जानिए अभी
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

इलाचयी दिलाएगी धन, संपत्ति और हर कार्य में सफलता, कैसे जानिए अभी

इलायची को कौन नहीं जानता है। इलाचयी को जहां मसाले के रुप में प्रयोग किया जाता है, वहीं इसे मिठाई आदि के निर्माण के साथ साथ पूजा अर्चना में भी प्रयोग में लाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलायची आपके जीवन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सुख, संपत्ति और हर कार्य में सफलता प्रदान करती है। कैसे, जानिए अभी…

Green Cardamom 1 ganeshavoice.in इलाचयी दिलाएगी धन, संपत्ति और हर कार्य में सफलता, कैसे जानिए अभी

शीघ्र विवाह के लिए :
यदि विवाह में विलंब हो रहा है तो यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जा सकता है। इस प्रयोग में मंदिर में गुरुवार की शाम को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए। यदि स्त्री हैं तो पीले गुरुवार करें और पुरुष हैं तो शुक्रवार करें।
पति पत्नी में प्रेम स्थापित करने के लिए :
अगर पति का पत्नी के प्रति प्यार कम हो गया हो तो श्रीकृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करके पल्लू या रुमाल में बांध कर अपने पास ही रखें। शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दें। ऐसा तीन शुक्रवार को करना है तो लाभ मिलेगा। इसके अलवा यह उपाय रविवार को भी कर सकते हैं।

विद्वान ज्योतिषी से जानिए अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

शिक्षा में सफलता के लिए :
शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें। घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें।
पढ़ाई में अच्छे नंबर :
इसके अलावा यह प्रयोग भी आजमा सकते हैं। अगर पढ़ाई में अच्छे नंबर चाहिए तो एक छोटी इलायची को दूध में उबालकर सात सोमवार किसी गरीब को पिला दीजिए।

दरिद्रता दूर करने हेतु :
किसी दरिद्र, असहाय या हिजड़ों को एक सिक्का दान करें, साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। यदि यह टोटका नहीं कर सकते हैं तो अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें।

सुंदर पत्नी पाने के लिए :
यदि आप सुंदर बीवी चाहते हैं तो हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें। यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करें। इस उपाय से अवश्य लाभ होगा।

वेतन और प्रमोशन के लिए :
अगर लाख मेहनत करने पर भी मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आज से ही रोज रात में एक हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।
कार्य की सफलता हेतु : किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो प्रात:काल तीन इलायची दाएं हाथ की मुट्ठी में रखें और श्रीं श्रीं बोलें और फिर उसे खालें। खाने के बाद बाहर जाएं।

बनते बनते काम बिगड़ रहे हैं, तो यह उपाय आपको दिलाएंगे सफलता

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *