free astrology purse and money tips
चमत्कारी उपाय

Astro money tips ऐसा क्या करें कि आपका पर्स हर वक्त पैसों से भरा रहे ?

sagar
Astrologer Sagar ji

ज्योतिषाचार्य सागर जी
आज के दौर में कौन नहीं चाहता है कि उसके हाथ में हर वक्त पैसा रहे। उसका पर्स हर समय पैसों से भरा रहे। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों का जिक्र किया गया है और यह उपाय बेहद ही सरल होते हैं। बस जरुरत है इन उपायों पर अमल करने की। तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिनको करने से आपका पर्स हर समय पैसों से भरा रहेगा। वह भी 100 या 200 के नहीं, बल्कि 500 और 2000 रुपये के नोटों से।

किसी भी व्यक्ति को अपने पर्स या वॉलेट में कभी भी “चाभी” नहीं रखनी चाहिए, ऐसा माना जाता है कि पर्स में चाभी, कैंची व ब्लेड आदि रखने से आर्थिक हानि की आशंका बनी रहती है।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी हमारे ज्योतिष से फ्री में बात करें। क्लीक करें।

पर्स में रखे गए हॉस्पिटल, होटल, बिजली आदि के बिल या गैर-जरूरी कागज व निरोध आदि के पैकेट रखना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं जिसका आपके जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
यदि आपने किसी व्यक्ति से कर्ज लिया है या फिर कर्ज का ब्याज देने जा रहे हैं तो इन पैसों को भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज कम होने की बजाए और बढ़ने की आशंका बनी रहती है।

सुलेमानी काला हकीक धारण करने से चमत्कारी रुप से आता है धन

कोशिश करें कि आप पर्स में सिक्के न रखें, लेकिन अगर आप सिक्के रखते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि पर्स खोलते वक्त सिक्के उसमें से नीचे न गिरे, पर्स में से सिक्के गिरना शुभ नहीं माना जाता है। इसके अलावा आपको अपने पर्स में नोट को कभी भी मोड़कर नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे खोलकर सुव्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए। साथ ही बाईं तरफ की जेब में पर्स को रखना शुभ माना जाता है।

बनना है करोड़पति तो बिल्ली की जेर का यह उपाय जरुर आजमाएं

यदि आप बाइक चलाते हो या गाड़ी तो पर्स में कभी भी श्रीयंत्र, हनुमान चालीसा या अपने माँ-बाप की फ़ोटो ना रखें क्योंकि ये भी एक तरीके से भगवान का अपमान हैं कि उनको व्यक्ति अपने नितंबों के नीचे दबाकर गाड़ी चला रहा हैं। ऐसे में आप अपने साथ एक झोला रखें और उसमें पर्स रखें।

कामयाब और सुंदर पति पाने के लिए लड़कियां जरुर करें यह उपाय

अपने पर्स में गुलाबी लिफ़ाफ़े में स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसमें कोई बड़ा नोट रखिये जैसे 500 या 2000 का।
यदि आप शनि की साढ़ेसाती से गुजर रहे हो तो लेदर के पर्स का प्रयोग ना करें, साथ ही बेल्ट और चमड़े की पट्टी वाली घड़ी भी ना प्रयोग करें। मेटल वाली पुराने जमाने की घड़ी पहनना शुभ फल देता हैं।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी हमारे ज्योतिष से फ्री में बात करें। क्लीक करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *