चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी लाल किताब

क्या आपको नहीं मिल रहा है हनुमान चालीसा पाठ का लाभ, करें यह काम

मित्रों नमस्कार। आज के समय में अधिकांश लोग श्री हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको इस पाठ को करने का कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि हनुमान जी कलयुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों के सभी संकटों का हरण करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों नहीं मिलता कुछ लोगों को हनुमान चालीसा का लाभ।

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

आपको बता रहे हैं कि आप हनुमान चालीसा का पाठ किस प्रकार करें और क्या उपाय अपनाएं जिससे श्रीराम भक्त हनुमान जी खुश हों और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो।


आप हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत मंगलवार या शनिवार से कर सकते हैं। आप 40 दिनों का अनुसरण कीजिए। उसके बाद अगले 11 शनिवार और अगले 11 मंगलवार तक आपको एक दिन के अंदर 21 पाठ करने होंगे। याद रहे कि पाठ केवल सुबह-सुबह 4 बजे शुरू करना होगा।

जो तरीका आपको बताया गया है अगर इसी प्रकार से आप नियमानुसार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और इच्छानुसार फल आपको प्राप्त होगा। इस विधि द्वारा पाठ करने के बाद सबसे पहले गाय और बंदर को प्रसाद देना चाहिए, इसके बाद शेष प्रसाद को बांट दीजिए। जब चालीसा पूर्ण हो जाए तो हवन भी कराएं। हर चौपाई के बाद एक आहुति दीजिए। जब हवन हो जाए तो गरीबों में बूंदी चूरमा बांटना चाहिए।

क्या करें कि नौकरी में जल्द से जल्द हो जाए प्रमोशन ?

इस प्रकार आपके द्वारा किया गया अनुष्ठान पूरा हो जाएगा। अब हनुमान चालीसा सिद्ध हो गया है। जब भी कभी आप संकट में घिरें तो इसे पढ़ें यह तुरंत चमत्कारी असर दिखाएगा।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *