ज्योतिष जानकारी

सुलेमानी काला हकीक धारण करने से चमत्कारी रुप से आता है धन

सहारनपुर। ज्योतिष विज्ञान में रत्न और उप रत्नों का बड़ा ही महत्व है। रत्न धारण करने से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कभी कभी हम राशि के अनुसार रत्न धारण कर लेते हैं, लेकिन कुंडली में ग्रह कुछ और होते हैं। इसलिए राशि के अनुसार रत्न धारण करने से जातक को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे एक ऐसे रत्न की, जिसे धारण करने से न केवल बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है, बल्कि जब ये रत्न अपना काम करना शुरू करता है तो जातक को चमत्कारी रुप से धन का लाभ होना भी शुरू हो जाता है। यह रत्न है सुलेमानी काला हकीक। सुलेमानी काला हकीक नीलम रत्न का उप रत्न है। जिस प्रकार नीलम अपना चमत्कारी फायदा दिखाता है, उसी प्रकार से सुलेमानी काला हकीक भी अपना चमत्कारी फायदा दिखाता है।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी हमारे ज्योतिष से फ्री में बात करें। क्लीक करें।

-कहते हैं हकीक की माला का जप करने से भगवान शनि प्रसन्न हो जाते हैं।
-काला हकीक माला या पत्थर धारण करने से कर्ज दूर होता है। और आर्थिक तंगी से निजात मिलता है।
-जिस व्यक्ति का व्यापार घाटे में चल रहा हो। व्यापार नहीं चल पा रहा हो। या व्यापार बिजनेस में कोई भी समस्या आ रही हो तो काला हकीक धारण करने से यह सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
– माना जाता है कि काले रंग का सुलेमानी हकीक को धारण करने से सभी तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं।
– इससे किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहता और शनि, राहु एवं केतु के दोष दूर हो जाते हैं।

राशि से जानिए क्या आपका लव पार्टनर आपको प्यार करता है या नहीं

– माना जाता है कि सुलेमानी काला हकीक को घर में या पास में रखने से सौभाग्य की वृद्धि होती है अर्थात भाग्योदय होता है।
– कहते हैं कि जिसके पास असली हकीक होता है, वह कभी गरीब नहीं रहता और दरिद्रता का नाश हो जाता है।
– हकीक की माला फेरने के साथ यदि हनुमानजी के किसी मंत्र का जप किया जाए, तो यह बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होता है।
– काला हकीक मंगाया रत्न धारण करने से दु्र्घटना, चोट, रोग एवं भय का नाश होता है।

नहीं है कोई शुभ मुर्हत तो इन स्वार्थ सिद्धि योग में करें अपने शुभ काम

– काला हकीक रत्न धारण करने से या माला धारण करने से इंसान का सोया भाग्य जाग जाता है।
– काला हकीक माला या रत्न धारण करने से कालसर्प दोष,पित्र दोष, प्रेत दोष, विष दोष में आराम मिलता है और दोष नष्ट होने लगते हैं।
– काला हकीक धारण करने से इंसान, व्यापार, बच्चे, नकारात्मक उर्जा एवं नजर दोष से बचे रहते हैं।

नोट— हमारी सलाह है कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण अवश्य कराए।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी हमारे ज्योतिष से फ्री में बात करें। क्लीक करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *