ज्योतिष जानकारी रावण संहिता

धन, नौकरी, कारोबार में आ रही है बाधाओं को दूर करते हैं होली के ये सरल उपाय

holi 2021 मित्रों नमस्कार। होली का पर्व आने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं। यदि रुपये पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं या नौकरी या कारोबार में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं। इसके अलावा आप कर्ज और भय से मुक्ति पाने के लिए भी उपाय कर सकते हैं। जाने होली पर किए जाने वाले कुछ सरल उपाय…

घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतारकर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।

किसी भी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से बात करें बिल्कुल फ्री

भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है।

होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

लगातार बीमारी से परेशान हैं, तो होलिका दहन के बाद बची राख मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है।

सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।

गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं।

होली पर करेंगे ये सरल उपाय तो कष्टों से मिलेगी मुक्ति बरसेगा धन

दांपत्य जीवन में शांति के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले

विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ​पीछे मुड़कर न देखें। अगले दिन भी यही प्रयोग करें।

होली की रात “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र के जाप से धन में वृद्धि होती है।

इस साल होली पर बन रहा है विशेष योग, जानिए कब है होली और शुभ मुर्हत

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *