खूब मिलेगी सफलता, बस मंदिर में चुपचाप रख आएं ये चीजें Good Luck Remedies

Good Luck Remedies

Good Luck Remedies: कई व्यक्ति को (Good Luck Remedies) उसकी मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल पाता. या फिर उतनी (Good Luck Remedies) सराहना नहीं मिल पाती, जिसका वो हकदार है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में इन समस्याओं (Good Luck Remedies) से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपायों के बारे में जिक्र किया गया है। प्राचीन समय से कई ऐसी मान्यताएं चली आ रही हैं, जो आज भी फेमस हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे में अगर आप भी करियर में या फिर जीवन में सफलता पाना चाहते हैं, तो मंदिर में किन चीजों को चुपचाप रखकर आना उत्तम रहता है।

Good Luck Remedies

Good Luck Remedies
Good Luck Remedies

कपास-
अगर आप किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो उसके लिए चावल के साथ कपास मंदिर में रखें। इसके साथ ही हाथ में कुछ शक्कर के दाने भी ले लें। इसे किसी भी मंदिर में चुपचाप से ले जाकर रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को उसकी मेहनत का फल मिलने लगता है।

चावल से भरा कलश-
तांबे के कलश का ये छोटा-सा उपाय बेहद चमत्कारी है। तांबे का सबसे छोटा कलश लेकर उसे चावल से भर दें। और किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आएं। इस उपाय के दौरान ये ध्यान रखें कि नए कलश का इस्तेमाल करें। इस उपाय को करते ही व्यक्ति के जिन बदल जाते हैं। और उसे हर कार्य में सफलता मिलती जाती है।

Weekly Horoscope इस सप्ताह किसे मिलेगा किस्मत का साथ, ये रहें सावधान

Good Luck Remedies
Good Luck Remedies

चांदी का टुकड़ा-
करियर में सफलता पाने के लिए चकोर चांदी का टुकड़ा हाथ में लेकर उसे फूलों और चावल के बीच में छिपा लें और घर के पास किसी मंदिर में रख आएं। अगर मंदिर में जाकर रखना संभव न हो तो इसे घर के मंदिर में भी रखा जा सकता है।

सुपारी-
अपनी सोई हुई किस्मत चमकाने के लिए सुपारी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। मान्यता है कि सुपारी को बहुत पवित्र माना गया है। सुपारी का इस्तेमाल पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का इस्तेमाल किया जाता है। सफलता के लिए सुपारी को बेहद चमत्कारी माना जाता है। इसके लिए रूमाल में चावल लपेटकर एक सुपारी रख दें और इसे बिना किसी को बताए मंदिर में रख आएं।

ये 3 काम करके कमाया गया धन हमें और गरीब बना देता है Life Mantra

Good Luck Remedies
Good Luck Remedies

बना महायोग, इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत budh surya 2022

एक रुपये का सिक्का-
किसी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए मंदिर में एक रुपये का सिक्का चढ़ाया जा सकता है। इसके लिए 1 रुपये का सिक्का 1 मुट्ठी चावल के साथ हाथ लें। अब देवता के समक्ष अपनी परेशानी रखें और एक रुपये का सिक्का किसी कोने में सुरक्षित रख दें। ऐसा घर के मंदिर में भी किया जा सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो

करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन