Home Colour Vastu Tips: घर की दीवारों का शुभ रंग (Home Colour) हमारे भीतर ऊर्जा का संचार करता है. अगर आप घर की दीवारों का कलर (Home Colour) वास्तु के अनुसार कराते हैं तो इससे आपकी किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. (Home Colour) आपको बड़ा धन लाभ होगा. घर को पेंट कराते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए कि वास्तु के हिसाब से प्रवेश द्वार के पास वाले में कमरे में, लिविंग रूम में, डाइनिंग रूम में, बेडरूम में, किचन में, स्टडी रूम में और बाथरूम में कैसा कलर कराना शुभ होगा.
Home Colour Vastu Tips
कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, जाने सब कुछ Sharadiya Navratri 2022
वास्तु का सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से गहरा संबंध होता है. अगर आप घर को पेंट कराते समय वास्तु का ध्यान रखेंगे तो आपको कई तरह के फायदे होंगे.
लिंविंग रूम और डाइनिंग रूम में कौन सा कलर कराना है शुभ?
बता दें कि प्रवेश द्वार के पास वाले कमरे में नीला, सफेद, गुलाबी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए. वास्तु के हिसाब से ये शुभ माना जाता है. इसके अलावा लिविंग रूम यानी बैठक वाले कमरे में भूरा, हरा, पीला और मटमैला रंग कराना वास्तु के अनुसार शुभ है. इसके अलावा डाइनिंग रूम में आप हल्का रंग करा सकते हैं. वास्तु के मुताबिक, डाइनिंग रूम में हल्का हरा, नीला या गुलाबी रंग करना शुभ रहेगा.
कौन सा रंग बेडरूम में कराएं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में भी हल्का रंग करवाना चाहिए. बेडरूम में आप हरा, नीला या गुलाबी रंग इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रंग कराना काफी शुभ होगा. वहीं, जिस कमरे में बच्चे सोते हैं उसमें दीवारों पर हरा, नीला या काला रंग करा सकते हैं. इसके अलावा किचन में आप सफेद रंग कराएं जो आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा.
स्टडी रूम में ये कलर देगा पॉजिटिव एनर्जी
अगर आप अपने घर के स्टडी रूम में लाल, गुलाबी, नीला, हरा या हल्का भूरा कलर कराते हैं तो इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. ऐसा करने से आपका पढ़ाई-लिखाई में मन भी अच्छे से लगेगा. इसके अलावा पूजा घर में आप लाल, हरा, काला या गुलाबी रंग करा सकते हैं, इससे शुभ फल मिलेगा. वहीं, बाथरूम में स्लेटी, सफेद, काला और गुलाबी कलर का पेंट करा सकते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।