Best Day
वास्तु टिप्स राशिफल

दिन के अनुसार करें खरीदारी, होगा लाभ Best Day For Shopping

Best Day For Shopping: हिंदू धर्म में हर दिन (Best Day) का विशेष महत्व है. सप्ताह के सातों दिन (Best Day) किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. हिंदू धर्म में कोई भी (Best Day) काम करते समय शुभ समय और शुभ दिन का ध्यान किया जाता है. ऐसे में हर दिन के लिए एक दिन होता है. उस कार्य को उसी के अनुसार करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है. आज हम जानेंगे शॉपिंग के लिए शुभ दिन. और किस दिन कौन-सी चीज की खरीददारी करना शुभ होता है.

Best Day For Shopping

Best Day
Best Day

सोमवार- सोमवार शिव जी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल आदि खरीदना अशुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन अनाज, डेयरी प्रॉडक्ट खरीदना शुभ होता है.

मंगलवार- मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन जूते-चप्पा या फिर लोहे का सामान खरीदना शुभ माना गया है.

बुधवार- गणेश जी और मां सरस्वती का दिन बुधवार. इस दिन दवाइयां, बर्तन और एक्वेरियम आदि खरीदने से बचें. मान्यता है कि इस दिन किताबें और स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहिए.

ये गुप्‍त दान चमका सकते हैं सोई किस्‍मत! आजमा लें Gupt Daan

पूर्वजों की फोटो लगाते समय रखें इन नियमों का ध्यान Ancestors Photo Tips

Best Day
Best Day

गुरुवार- भगवान विष्णु का दिन गुरुवार. इस दिन कोई भी बर्तन या फिर नुकीली चीज खरीदने से परहेज करें. इस दिन इलैक्ट्रॉनिक या फिर प्रॉपर्टी से संबंधित चीजें खरीदना शुभ माना जाता है.

शुक्रवार- शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक का समान प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ होता है. इस दिन पूजा का सामना, कपड़े आदि भी खरीद सकते हैं.

Samudrika Shastra: महिलाओं के स्तन खोलते हैं बहुत सारे राज

जन्म तिथि से जानें आप किस रोग का हो सकते हैं शिकार, बचने के उपाय Health By Mulank

शनिवार- इस दिन सरसों का तेल, तिल का तेल, नमक आदि नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन मशीनरी और फर्नीचर खरीदना शुभ माना गया है.

रविवार- इस दिन लोहे से संबंधित चीजें खरीदने से बचना चाहिए. वहीं, इस दिन लाल रंग की वस्तुएं, गेंहू, दवाइयां आदि खरीदी जा सकती हैं.

Best Day
Best Day

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे

फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।