Worship Material: भारतीय संस्कृति में समय-समय पर घरों मे हवन-पूजन (Worship Material) कराया जाना सामान्य बात है. पूजन के बाद अक्सर कई सामग्री (Worship Material) बच जाती हैं. ऐसे में कई लोग उसे पानी में बहा देते हैं. लेकिन क्या हम इस सामग्री को दूसरी जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते. जिससे हमें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो और हमारा घर सुख-समृद्धि से फले-फूले. आइए जानते हैं कि पूजा की बची हुई सामग्री का हम दूसरी जगह कहां इस्तेमाल कर सकते हैं.
Worship Material
पान और सुपारी का करें ये इस्तेमाल
सबसे पहले बात करते हैं पूजा में इस्तेमाल होने वाले पान और सुपारी की. घर में पूजन शुरू होन होने पर पान पर स्वास्तिक बनाकर उस पर गोल सुपारी रखते हैं. इसके बाद उसे जनेऊ पहनाकर गणेश जी की स्थापना करते हैं. पूजन के बाद अगर यह सामग्री बच जाए तो पान और सुपारी किसी लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद उसे अलमारी में सुरक्षित रख दें. ऐसा करने से घर में धन-दौलत की आवक बनी रहती है.
पूजन के बाद नारियल को ऐसे ही न छोड़ें
पूजा या हवन की सामग्री में नारियल का होना अनिवार्य तत्व है. यह नारियल सूखा या गीला कैसा भी हो सकता है. पूजन संपन्न होने के बाद इस नारियल को व्यर्थ छोड़ने के बजाय उसे फोड़ लें और फिर प्रसाद के रूप में सब लोगों को बांट दें. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर उस पर घी डालकर हवन में होम कर दें.
लव और करियर में सफलता प्राप्त करेंगे इन राशि के जातक Love and Career
राहु-मंगल की युति इन राशि वालों को पहुंचा सकती है नुकसान Rahu Mangal Yuti
बचे हुए कुमकुम का क्या करें?
घर में होने वाले विशेष पूजन या हवन में कुमकुम भी अनिवार्य सामग्री होती है. पूजा खत्म होने के बाद काफी कुमकुम बचा रह जाता है. इस बचे हुए कुमकुम को फेंकने के बजाय किसी डिब्बी में डालकर सुरक्षित रख लें. इसके बाद सुहागन महिलाएं इस बचे हुए कुमकुम को अपनी मांग में लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से पति का आयु लंबी होती है. घर में आने वाली नई चीजों पर इसी कुमकुम से तिलक करना न भूलें.
पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल
पूजा में फूल और हार भी जरूर चढ़ाए जाते हैं. हवन-पूजन के बाद इन फूलों को आप विसर्जित करने के बजाय घर के मेन गेट पर लगा लें. जब वे फूल और हार पूरी तरह मुरझा जाएं तो उसकी सूखी पत्तियों को हाथ से मसलकर बगीचे या गमलों में डाल दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और पौधों को भी ऑर्गेनिक खाद मिल जाएगी.
जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है जुलाई माह, Monthly Horoscope July 2022
जुलाई माह 2022 के व्रत एवं त्योहार, देखें पूरा कैलेंडर July 2022 Festival
हवन-पूजन के बाद बची हुई मौली
हवन-पूजन के बाद बची हुई मौली को हम लोग आम तौर पर फेंकने से परहेज करते हैं और उसे सुरक्षित तरीके से पूजा घर में रख लेते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि पूजा घर में रखने के बजाय आप उस बची हुई मौली को दुकान की तिजोरी या घर की अलमारी पर पर बांध दें. इससे मां लक्ष्मी हमेशा आप पर मेहरबान बनी रहेंगी और परिवार में सुख-समृद्धि का संचार होगा.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।