Shani Puja Niyam : शनिदेव की विशेष कृपा के लिए इंसान उनकी आराधना (Shani Puja Niyam) करते हैं. पूजा-पाठ करते हैं, ताकि उनकी शुभ (Shani Puja Niyam) दृष्टि पड़े और इंसान के जीवन और घर में खुशहाली आए, किसी भी चीज की कमी न रहे.(Shani Puja Niyam) इसके लिए लोग विभिन्न तरह के उपाय भी करते हैं. वहीं, अगर घर में शनिदेव की पूजा कर रहे हैं, तो विशेष सतर्कता बरतने की जरूरती है. आइए जानते हैं कि क्या है वह गलतियां, जिनको घर पर शनिदेव की पूजा करते समय दोहराना नहीं चाहिए.
Shani Puja Niyam
इस राशि में शनिदेव हुए वक्री
शनिदेव 12 जुलाई से मकर राशि में वक्री हो गए हैं. वह 22 अक्टूबर तक वक्री गति से चलेंगे. इसके बाद मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. शनि की चाल और नजरें इंसान के जीवन पर खासा प्रभाव डालती हैं. जो लोग घर में शनिदेव की नियमित पूजा करते हैं, उन्हें विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. क्योंकि उनकी नकारात्मक दृष्टि किसी भी इंसान को अर्श से फर्श पर ला सकती है.
घर में न रखें ये चीजें
घर में कभी भी शनि की मूर्ति या चित्र नहीं रखनी चाहिए. दरअसल, शनि की दृष्टि में नकारात्मकता है, इसलिए उनकी आंखों के सामने जाने से बचना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि शनि की टेढ़ी नजर जिस इंसान पर पड़ती है, उसका जीवन दुखों से भर जाता है.
हर संकट होगा दूर, आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय Sawan Month 2022
Horoscope weekly इस सप्ताह किसे होगा फायदा, किसे नुकसान?
सामने न जलाएं दीप
शनिदेव की पूजा करते समय उनके सामने दीप प्रज्जवलित करने से बचना चाहिए. इसकी बजाए आप पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. घर में हैं तो पश्चिम दिशा की तरफ बैठक शनिदेव का ध्यान करते हुए मंत्रों का जाप करें.
मानसिक रूप से करें शनि का ध्यान
शनि की प्रतिमा या चित्र घर में रखने की बजाए उनका मानसिक रूप से ध्यान कीजिए. मानसिक रूप से शनि को प्रणाम कीजिए. शनिदेव की पूजा करिए और उनके मंत्रों का जाप कीजिए.
बिना वजह तुलसी के पत्ते तोड़ना मुसीबतों को देता है न्यौता Tulsi Puja
पाना चाहते हैं वैवाहिक सुख तो पहनें ये चमत्कारिक रत्न! Gemstone Astrology