kaalsarp Dosh Pujan in Ujjain कालसर्प दोष निवारण पूजन

Sale!

15,000.00 11,000.00

— कालसर्प दोष के कारण जातक के बनते बनते कार्य बिगड़ना शुरु हो जाते हैं।
— कालसर्प दोष के कारण धन प्राप्ति में बाधा आती है।
— कालसर्प दोष के प्रभाव के कारण जातकों को मानसिक अशान्ति।
— कालसर्प दोष निवारण पूजन कराने से इस दोष का प्रभाव कम होता है।
— यदि आप यह पूजन बुक करते हैं तो यह पूजन उज्जैन में किया जाएगा।
— पूजन का प्रसाद जातक द्वारा दिए गए पते पर भेजा जाता है।
— आनलाइन वीडियो कॉल के जरिए जातक अपना पूजन देख सकता है।
— पूजन संपन्न कराने के लिए बुकिंग के लिए नंबर 9720306060

SKU: OKS01 Category: Tags: free astrology, free astrology consultation, kaalsarp Dosh Pujan in Ujjain, online pujan, कालसर्प दोष निवारण पूजन

Description

कालसर्प दोष के बारे में कहा जाता है कि यह कष्टकारक एवं एश्वर्यदायक होता है। तात्पर्य है कि जिन लोगों की कुण्डली में कालसर्प दोष होता है, वह प्रसिद्धि एवं एश्वर्य पाते हैं, परन्तु उन्हें साथ में कष्ट भी भोगना पड़ता है।

जब राहू और केतू के प्रभाव में सारे ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प योग बनता है। यदि राहू और केतू के साथ सूर्य या चन्द्र हो तो यह योग अधिक कष्टदायक हो जाता है। और यदि राहू, सूर्य व चन्द्र एक साथ हो तो ग्रहण कालसर्प दोष बनता है। इसका प्रभाव कई सौ गुणा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में इसका निवारण व शान्ति कराना अत्याध्कि आवश्यक हो जाता है।

राहू केतू की महादशा व अर्न्तदशा आने पर भी उसका प्रभाव तेज हो जाता है। कालसर्प दोष के प्रभाव के कारण जातकों को मानसिक अशान्ति, दुस्वप्न, धन प्राप्ति में बाधा, संतान अवरोध, कुछ अशुभ होने की आशंका, क्षमता के अनुकूल फल का न मिलता, अकारण व अचानक रोक उत्पन्न होना आदि परेशानियॉं होती हैं।

कालसर्प दोष निवारण पूजन महाकाल की नगरी उज्जैन में संपन्न कराया जाता है। इसमें पूजा करने वाला व्यक्ति सम्मलित हो सकता है अथवा आनलाइन भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *