₹15,000.00 ₹11,000.00
— गुरु बृहस्पति और राहू की युति “गुरु चांडाल दोष” का सृजन करती है।
— कुंडली में यह दोष होने के कारण जातक काफी परेशान रहता है।
— गुरु चांडाल दोष शांति पूजन उज्जैन में किया जाता है।
— पूजन आनलाइन और आफलाइन होता है।
— आनलाइन पूजन का प्रसाद जातक को डाक द्वारा भेजा जाता है।
— इस पूजन को संपन्न कराने के लिए अभी बुकिंग कराए— 9720306060
Description
वैदिक ज्योतिष अनुसार जहां राहू ग्रह को एक पाप और अत्यंत ही दूषित ग्रह माना गया है, वहीँ बृहस्पति ग्रह को बहुत ही शुभ एवं सात्विक ग्रह है।
यह दोनों ग्रह स्वभाव से एक दूसरे से विपरित ग्रह माने गए हैं। गुरु यानी ब्रहस्पति और राहु की युति “गुरु चांडाल दोष” का सृजन करती है।
कुंडली में यह दोष होने पर जातक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
— गुरु बृहस्पति और राहू की युति “गुरु चांडाल दोष” का सृजन करती है।
— कुंडली में यह दोष होने के कारण जातक काफी परेशान रहता है।
— गुरु चांडाल दोष शांति पूजन उज्जैन में किया जाता है।
— पूजन आनलाइन और आफलाइन होता है।
— आनलाइन पूजन का प्रसाद जातक को डाक द्वारा भेजा जाता है।