Numerology Predictions by birth: ज्योतिष विज्ञान अंको के गणित का बड़ा महत्व है. (Numerology Predictions) जैसे जन्म का वातावरण तय करता है कि किसी व्यक्ति का व्यहवार कैसा होगा. ठीक वैसे ही जन्म की तारीखें भी बहुत कुछ तय करती हैं. (Numerology Predictions) इन्हीं अंकों के गणित से अनुमान लगाया जा सकता है कि उसका स्वभाव और भविष्य कैसा होगा.
Numerology Predictions
आज हम आपको बताएंगे कि इन खास तारीखों में अगर कोई लड़की पैदा होती है तो वह सिर्फ अपना ही नहीं बल्की अपने पिता का भी भाग्य तय करती है. ये पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती हैं. इसके साथ ही अपना जिन्दगी भी रानियों के जैसे बिताती है.
इन तारीखों की लडकियां होती हैं बहुत मेहनती
किसी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जिनका जन्म होता है उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक में पैदा हुई बेटियां बहुत ही उदार स्वभाव की होती हैं. अपने काम को लेकर इनका ध्यान बहुत केंद्रित होता है. ये अपने मंजिल को पाने के किसी भी हद तक मेहनत करने को तैयार रहती हैं. इन्हें अपने मेहनत पर पूरा भरोसा होता है और अपने काम से ये मां-बाप को हमेशा गर्व कराती हैं.
स्टोर रूम में न रखें ये सामान, आर्थिक तंगी का करना पड़ेगा सामना Store Room
जीती हैं महारानी वाली जिंदगी
पारिवारिक और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा सजग रहने वाली ये लड़कियां लोगों के मदद करने में हमेशा आगे रहती हैं. किसी के आगे हाथ फैलाना इनको पसंद नहीं आता. इनका खुद पर भरोसा ही इनकी ताकत है. जिससे इनमें एक बेहतरीन लीडरशीप क्वालीटी भी होती है और ये बड़ी शोहरत वाली जिंदगी जीती हैं.
भाग्य हाथ में लेकर होती हैं पैदा
मूलांक 3 वाली लड़कियां अपने साथ अपने पिता का भी भाग्य लेकर पैदा होती हैं. इनके जीवन में मुश्किलें कम होती हैं और आती भी हैं तो ये अपने बुद्धि से उसे पार कर लेती हैं. इन पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
इन लोगों का अचानक चमकता है भाग्य, रातों-रात मिलती है शोहरत-पैसा! Name Astrology
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।