Bhagyank 4 Numerology : अंक ज्योतिष में भाग्यांक (bhagyank 4 ) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक (bhagyank 4 ) का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक (bhagyank 4 ) जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
Bhagyank 4 Numerology
उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1
भाग्यांक चार वाले व्यक्तियों के विचार परिवर्तनशील होते है। यदि ऐसा व्यक्ति किसी धर्म का प्रचारक हो गया तो जल्द ही वह अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दिखाने में कामयाब होगा। आप किसी भी क्षेत्र में जायें, परन्तु अपने अथक परिश्रम से सफलता प्राप्त ही कर लेंगे। यदि आप राजनीति में जायेंगे तो आप एक पार्टी में स्थिर न रहकर, दूसरी पार्टी में चले जायेंगे।
कब है सावन का पहला सोमवार? पूजा का मुहूर्त Sawan Somwar Vrat 2022
आप तर्क करने में काफी कुशल होंगे इसलिए वाद-विवाद करके आप दूसरों पर अपना अधिकार जमा लेंगे। आपको क्रोध जल्दी आता है, परन्तु समाप्त भी जल्दी ही हो जाता है। इसी कारण कुछ लोग आपके शत्रु बन जाते है। आपकी जरूरते तो अवश्य पूर्ण होगी परन्तु ख्वाहिसे पूरी करने के लिए काफी इन्तजार करना पड़ेगा। आप किसी की भी निन्दा न करें व प्रत्येक के गुणों की प्रशंसा करें। आप अपने बुढ़ापे के लिए धन का संचय अवश्य करें अन्यथा कष्टकारी रहेगा। यात्रा के दौरान आप किसी पर विश्वास न करें अन्यथा हानि हो सकती है।
चुंबक की तरह पैसा खींचता है घर में रखा ऐसा वाला कछुआ! Vastu Tips
कैरियर-
ज्योतिष का कार्य, प्रोफेसर, वास्तुकला, उपदेशक, रेलवे की नौकरी, हवाई सेवा, मोटर चालक, इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूर संचार विभाग, डिजाइनर, इन्जीनियरिंग, पी.डब्लू.डी में नौकरी, होटल में मैनेजर, डाक विभाग आदि में आप-अपना कैरियर बना सकते है।
व्यवसाय-
ईंट का भठठा, सीमेन्ट व बालू का कार्य, बुटीक का कार्य, शराब, स्पिरिट, तेल व इत्र का व्यवसाय, पेन्टिंग का कार्य, रेलवे की ठेकेदारी, कागज का कार्य, बिल्डिंग का निर्माण, धार्मिक स्थलों पर गाइड का कार्य, फास्टफूड आदि का व्यापार आपके लिए फायदेमन्द रहेगा।
भागयशाली वर्ष-
भाग्यांक चार वाले व्यक्तियों के जीवन में जब-जब 4, 2, 1, 7 इन अंको का योग आयेगा या फिर ये अंक आमने-सामने आयेंगे तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। 30 वर्ष से 40 वर्ष की अवस्था तक आपको धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके लिए 22वां , 28वां , 31वां , 40वां , 43वां, 47वां व 71 वां वर्ष शुभ रहेंगे। अनुकूल नगर- बम्बई, चेन्नई, कानपुर, भूपाल, इन्दौर, बिजनौर, गोरखपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार, ये शहर आपके लिए शुभ रहेंगे।
बेहद ही कंजूस होते हैं भाग्यांक 2 वाले जातक Bhagyank 2
अनुकूल देश-
इटली, जापान, इण्डोनेशिया, वाशिंगटन, बांग्लादेश, जर्मनी आदि देश आपके लिए शुभ रहेंगे।
घर का मुख्य द्वार-
भाग्यांक चार वाले जातक यदि अपने घर का मुख्य द्वार पूर्व या पूर्व-दक्षिण (आग्नेय कोण) के कार्नर पर रखें तो आपको लाभकारी परिणाम मिलेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।