कल से इन राशि के लोग हासिल करेंगे भारी सफलता, जानें वजह Surya Gochar

Surya Gochar 2022

Surya Gochar In November संपूर्ण विश्व को प्रकाशमान करने वाले सूर्यदेव नवग्रहों के राजा है। (Surya Gochar) वह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो कई राशि के जातकों के भाग्य को उदय करते हैं तो कई राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव भी डालते हैं। आगामी 16 नवंबर को सूर्य देव तुला राशि से निकल कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन से चार राशि के जातकों को सफलताएं मिलेगी और साथ ही अपार धनलाभ की संभावना भी है। ये चार राशियां कौन सी है, आइए जानते हैं।

Surya Gochar In November

Surya Gochar 2022
Surya Gochar November

मिथुन राशि-
ज्योतिष के अनुसार तीसरी राशि मिथुन से सूर्यदेव तीसरे भाव यानि सिंह के स्वामी हैं। जबकि राशि परिवर्तन के पश्चात सूर्यदेव मिथुन राशि में छठवें भाव यानि रोग व शत्रु भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर के चलते मिथुन राशि के जातकों के शत्रुओं का सूर्यदेव नाश करेंगे। इसके साथ ही इस दौरान आपको किसी बड़ी नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इसके अलावा विदेश जाने के योग भी निर्मित होंगे।

कन्या राशि-
छठीं राशि कन्या से सिंह के स्वामी सूर्य 12वें यानि व्यय भाव के स्वामी हैं। ऐसे में इस गोचर के दौरान सूर्य आपके तीसरे भाव यानि पराक्रम व छोटे भाई बहन के भाव में गोचर करेंगे। इसके फलस्वरूप कन्या राशि के जातकों को यात्रा से लाभ होने के साथ ही इस गोचर के प्रभाव से पराक्रम में लाभ के चलते आपको तरक्की मिल सकती है। इस दौरान भाई-बहन का सहयोग भी मिलेगा।

अपना ही नहीं, अपने पिता का भी भाग्य तय करती हैं इन तारीखों को पैदा हुईं लड़कियां Numerology Predictions

Surya Gochar 2022
Surya Gochar November

वृश्चिक राशि-
आठवीं राशि वृश्चिक के लिए सिंह के स्वामी सूर्य दशम भाव के स्वामी हैं। वहीं इस बार तो सूर्य आपकी राशि के लग्न यानि प्रथम भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर के प्रभाव से आपको कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलने के साथ ही आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। इसके अलावा पिता का सहयोग मिलेगा।

मकर राशि-
दसवीं राशि मकर के लिए सूर्य आठवें भाव यानि आयु भाव के स्वामी माने गए हैं। लेकिन नवंबर महीने में सूर्य आपकी राशि के एकादश भाव यानि आय भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर के फलस्वरूप आपको व्यापार में लाभ होने के साथ ही भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। इस समयावधि में आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार भी खबर मिल सकता है।

Surya Gochar 2022
Surya Gochar November

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार

से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन