इस राशि वालों को धन हानि करा सकते हैं सूर्यदेव Surya Gochar 2022

Surya Gochar 2022

Surya Gochar 2022:  जुलाई के इसी सप्ताह में सूर्य देव (Surya Gochar) कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 16 जुलाई की रात को सूर्य (Surya Gochar) कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और सूर्य (Surya Gochar) का चंद्रमा के घर में प्रवेश विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है। आइए, मीन राशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानते हैं।

Surya Gochar 2022

Surya Gochar 2022
Surya Gochar 2022

सोच-समझकर करें हर काम
मीन राशि के लोगों को सूर्य के कर्क राशि में रहने की अवधि में किसी भी तरह का काम सोच विचार कर ही करना चाहिए। भले ही इस काम में समय लगे और जब एक बार निश्चय कर लें तो पूरा करने के बाद ही छोड़ें। इस बीच में मानसिक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है किंतु आपको भ्रमित नहीं होना है क्योंकि आपने दृढ़ निश्चय कर लिया है तो फिर भ्रम कैसा।

मेडिटेशन का लें सहारा
मीन राशि के जातकों को अपनी मानसिक शक्ति बढ़ाने के मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए। मेडिटेशन करने से आपको मानसिक भ्रम और भय की स्थिति में आराम मिलेगा। शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है जिसके लिए आपको मेडिटेशन के साथ ही कुछ देर योग प्राणायाम करते हुए दिनचर्या शुरु करनी है। युवा चाहें तो जिम ज्वाइन कर सकते हैं किंतु एक बार ज्वाइन करने के बाद फिर रोज जाना होगा, हीला हवाली करना ठीक नहीं अन्यथा कोई लाभ नहीं मिल पाएगा।

तुलसी में जल अर्पित करते समय बोलें ये मंत्र, 1000 गुना ज्यादा होगी समृद्धि Tulsi Mantra

भाग्य चमकाती है क्रिस्टल बॉल, लेकिन रखें इस बात का ध्यान Crystal Ball

धन हानि करा सकता है सूर्य गोचर
कारोबार करने वालों को बहुत सोच-समझ कर योजना बना कर व्यापार करना होगा ताकि नुकसान की संभावना कम ही रहे। वरना इस दौरान ग्रहों की स्थिति आपको धन हानि करा सकती है. धन हानि को बचाने का हर तरह से प्रयास करना होगा। घर में बिजली पानी जरूरत पर जरूर खर्च करें अन्यथा बंद कर दें क्योंकि इस तरह भी अप्रत्यक्ष रूप से धन की हानि ही होती है। वाहन से जा रहे हैं तो रेड लाइट में इंजन बंद कर ईंधन बचाते हुए धन हानि को रोक सकते हैं।

Surya Gochar 2022
Surya Gochar 2022

सेहत का रखें ध्‍यान
अपने साथ ही अपनी संतान के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। छोटी सी भी परेशानी होने पर उसे नजर अंदाज करने की जरूरत नहीं है बल्कि तकलीफ होने पर इलाज कराना होगा। कभी कभी छोटी-छोटी बीमारी बाद में बड़ी बन जाती हैं इसलिए बीमारी होते ही उसके कारण को पहचान कर इलाज कराना जरूरी है।

दुर्घटना की आशंका
यात्रा पर जाने के पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लेना चाहिए। निजी वाहन से कहीं यात्रा पर जाना है तो पहले ही अपने वाहन की सर्विसिंग कराने के साथ ही स्टेपनी और टूल बॉक्स को चेक कर लें। यात्रा पर जाने में दुर्घटना होने की आशंका है इसलिए जरूरी होने पर ही यात्रा करें अन्यथा अवाइड करना बेहतर रहेगा। यातायात के नियमों का पालन करना हमेशा बेहतर रहता है। एक स्लोगन है दुर्घटना से देर भली, इसलिए वाहन को तय गति सीमा के भीतर ही चलाने का प्रयास करें। किसी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद की लोग नीचे से निकलने लगते हैं किंतु आपको इस तरह की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

ये है भारत की सबसे खतरनाक धार्मिक यात्रा Shrikhand Mahadev

बुध और शुक्र की युति इन क्षेत्रों में दिलाती है अपार सफलता Laxmi Narayan Yog

विवादों का टालें
सरकारी अधिकारियों से बहुत ही विनम्रता से बात करें और यदि अचानक की किसी विषय पर वाद विवाद की स्थिति आए तो उसे टालने का प्रयास करें। सरकारी नौकरी करने वालों को तो और भी सावधानी बरतनी होगी। अपने में किसी भी तरह का एकांगी या हीनता का भाव न आने दें क्योंकि जीवन में सुख और दुख दोनों आता है। दुख के बाद सुख आने पर अच्छा लगता है।

Surya Gochar 2022
Surya Gochar 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं

त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन