गुरु, शनि समेत कई ग्रहों की चाल में बदलाव, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव Planet Change In July

Planet Change In July

Planet Change In July 2022: हर माह कोई न कोई ग्रह राशि परिवर्तन (Planet Change In July) करता है। जुलाई माह की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि (Planet Change In July)  जुलाई माह उनके लिए कैसा रहने वाला है। बता दें कि जुलाई में 5 बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं और इसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा।

Planet Change In July 2022

Planet Change In July
Planet Change In July

जुलाई की शुरुआत में ही बुध ग्रह गोचर करेंगे। वहीं, माह के आखिर में गुरु गोचर राशियों के जीवन पर असर डालेगा। जुलाई के पूरे माह 5 बड़े ग्रह स्थान परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

जुलाई माह में गोचर करेंगे ये ग्रह

बुध गोचर- बुध ग्रह जुलाई में तीन बार गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में 2 जुलाई को वृषब राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे। फिर 16 जुलाई को गोचर करेंगे और इसके बाद 31 जुलाई को बुध का सिंह राशि में प्रवेश कई राशियों के जीवन पर प्रभाव डालेगा। बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी व्यक्तियों के जीवन पर देखने को मिलेगा। ये गोचर कुछ के लिए लाभकारी तो कुछ के लिए नुकसानदायक साबित होने वाला है।

शनि गोचर- 12 जुलाई के शनि वक्री गति से चलते हुए मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 23 अक्टूबर को इस राशि में मार्गी हो जाएंगे। इसका प्रभाव कई राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ राशियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अन्यथा पदोन्नति रुक सकती है।

धनलाभ दिलाएगा बुधादित्य राजयोग इन राशि वालों को Budhaditya Yog

चातुर्मास में इन लोगों की किस्मत मारेगी पल्टी, होगा धनलाभ Chaturmas 2022

Planet Change In July
Planet Change In July

शुक्र गोचर- वहीं, तीसरा बड़ा ग्रह शुक्र भी 13 जुलाई को अपनी ही राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन राशि में पहले से ही सूर्य और बुध ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में त्रिगही योग का निर्माण हो रहा है। इस योग से कई राशियों के जीवन में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे।

सूर्य गोचर- वहीं, ग्रहों के राजा सूर्य देव भी 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 17 अगस्त तक इस राशि में विराजमान रहने वाले हैं। इस दौरान कर्क में प्रवेश करने को कर्क संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। सूर्य का ये गोचर कुछ राशियों के लिए हर क्षेत्र में सफलता लेकर आएगा।

गुरु मार्गी- जुलाई के आखिर में गुरु ग्रह वक्री करेंगे। 28 जुलाई के गुरु वक्री चाल से चलना शुरू करेंगे और 24 नवंबर तक यहां रहेंगे। गुरु के मार्गी होने से कई राशियों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलेगा।

जुलाई में इन 3 राशि वालों को हो सकता है महाधन लाभ Planets Change

सपने में दिखने वाली ये 5 चीजें है भाग्योदय का सूचक Dream Meaning

Planet Change In July
Planet Change In July

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर

फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन