Jyotish Tips in hindi व्यक्ति के द्वारा किए गए कार्यों (Jyotish Tips) का शुभ और अशुभ प्रभाव जीवन पर पड़ता है. इसलिए हर काम को (Jyotish Tips) एक निश्चित समय पर करना शुभ रहता है. कुछ कार्यों को निश्चित समय (Jyotish Tips) के अनुसार इसलिए करने को कहा जाता है ताकि ग्रह और नक्षत्रों के अशुभ प्रभावों से बचा जा सके. लेकिन कई बार लोग इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. इनमें एक काम व्यक्ति का बेसमय सोना है.
Jyotish Tips in hindi
कहते हैं कि सेहत सही रखने और थकान आदि दूर करने के लिए व्यक्ति को पर्याप्त नींद की आवश्यकता होती है. लेकिन ये सोना अगर गलत समय पर किया जाए, तो इसका प्रभाव व्यक्ति की तरक्की पर देखने को मिलता है. आइए जानते हैं ज्योतिष अनुसार किस समय सोना व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न करता है.
भूलकर भी इस समय न सोएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सूर्यास्त के समय भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति इस समय सोता है, तो इससे देवी-देवता रुष्ट हो जाते हैं. और ये उनके दुर्भाग्य का कारण बनता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्यास्त के समय देवी-देवता पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं. ऐसे में उस समय व्यक्ति का सोना नकारात्मकता पैदा करता है और उसकी तरक्की में बाधाएं आने लगती हैं.
शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध? Shivling Jalabhishek
बुध के उदय होने से इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत Budh Grah Uday
रुष्ठ हो जाती हैं मां लक्ष्मी
शास्त्रों में व्यक्ति के ब्रह्ममुहूर्त में उठने को अच्छा माना गया है. वहीं, जो लोग सूर्योदय के बाद देर तक सोए रहते हैं, मां लक्ष्मी उन लोगों से नाराज हो जाते हैं. ऐसे में घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है और व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ऐसा माना जाता है कि ब्रह्ममुहूर्त यानी सूर्योदय से पहले देवी-देवताओं का मिलन होता है. इसे नींद से उठने का सबसे उत्तम समय माना जाता है. ऐसे में जो लोग सूर्योदय के समय नहीं उठते देवी-देवता उन से नाराज हो जाते हैं. व्यक्ति की इस आदत से उसकेल पुण्य फलों का नाश होता है.
इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, सूर्य-शनि की रहेगी कृपा Samsaptak Yog
अगर हाथ में पहनते हैं कलावा तो जान लें नियम, वरना हो सकता है नुकसान Kalawa Rules