Astro Tips in Hindi: ज्योतिष शास्त्र (Astro Tips) में ऐसे कामों को करने की मनाही की गई है जो घर की सुख-समृद्धि छीन लेते हैं। (Astro Tips) लिहाजा इन कामों को कभी नहीं करना चाहिए। उदाहरण के लिए अक्सर देखा होगा कि बड़े-बुजुर्ग कुछ चीजों (Astro Tips) को हथेली पर देने की मनाही करते हैं। इन चीजों को सीधे किसी की हथेली पर देना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, घर में गरीबी आती है। घर में अशांति और झगड़े होते हैं। आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हे हथेली पर देना घर में झगड़ों की वजह बनता है।
Astro Tips in Hindi
हथेली पर न दें ये चीजें
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी के हाथ पर नमक नहीं देना चाहिए। बल्कि प्लेट-कटोरी में रखकर नमक दें। दूसरे व्यक्ति के हाथ में सीधे नमक देने पर झगड़ा होता है और पुण्य घट जाता है।
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी के हाथ पर सीधे मिर्च न दें, बल्कि मिर्च को हमेथा कटोरी या प्लेट में रखकर दें। वरना ऐसा करना उन लोगों के बीच में लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है।
कब है रक्षाबंधन पर्व? जानें शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र Raksha bandhan 2022
ग्रहों के अशुभ परिणाम से बचने के लिए न खाएं ये चीजें Astrology Tips
– इसी तरह पानी भी पीने के लिए किसी के हाथ या अंजुली में नहीं देना चाहिए, बल्कि किसी बर्तन में देना चाहिए। इससे धन, धर्म और पुण्य की हानि होती है।
– इसी तरह रोटी भी हमेशा प्लेट आदि में रखकर ही देनी चाहिए। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है। हमेशा रोटी सम्मान से दें। यहां तक कि किसी की थाली में रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर न जाएं, बल्कि रोटी को प्लेट में रखें फिर उसे किसी की थाली में परोसें।
-इसी तरह किसी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल न दें, बल्कि कहीं रख दें और सामने वाला व्यक्ति उसे अपने हाथ से उठा ले। हाथ में रुमाल देना धन हानि कराता है।
लव लाइफ में है परेशानी तो करें इन 4 में से कोई 1 उपाय Guru Purnima Upay
रविवर को जन्मे लोग होते हैं किस्मत के धनी Sunday Born People
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।