Astro Tips for Good Luck: आरामदायक, खुशहाल, सफल और (Astro Tips) सम्मानजनक जीवन जीना सभी की ख्वाहिश होती है. (Astro Tips) लेकिन ऐसा सभी की किस्मत में नहीं होता है. ज्योतिष में कुछ ऐसे तरीके बताए हैं, (Astro Tips) जिससे काफी हद तक दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है. यूं कहें कि ये काम करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि आती है. ज्योतिष में बताए गए ये काम या उपाय करने से परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में पैसे-खुशियों का आगमन होता है. मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
Astro Tips for Good Luck
भाग्योदय कराने वाले काम
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रोज पूजा-पाठ करना चाहिए और इसके बाद दीपक जलाना चाहिए. यदि आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं तो रविवार को गूलर के पेड़ की पूजा करके धन स्थान पर रख दें. जल्द ही बरकत होगी.
– भोजन ऊर्जा देता है यदि व्यक्ति सही दिशा में बैठकर भोजन करे तो जीवन में खुशहाली रहती है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए.
किसी से न करें ऐसे शुभ सपनों को शेयर, होता है नुकसान Shubh Sapne
Feng Shui Tips: करियर में धड़ाधड़ सफलता पाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स
– पूजा-पाठ में उपयोग हुए फूल या अन्य सामग्री की अवमानना न करें. इन सूखे फूलों को प्रवाहित जल में बहा दें. ऐसा न हो तो गड्ढा करके दबा दें.
– रोज शाम को तुलसी कोट में दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर मालामाल कर देती हैं.
– घर के ईशान कोण में रोज स्नान करने के बाद गंगाजल छिड़कें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में खुशहाली, समृद्धि आती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।