Lal Kitab ke Upay: ज्योतिष में राहु को पापी ग्रह माना गया है. (Lal Kitab ke Upay) राहु और केतु ग्रहों के पास किसी राशि (Lal Kitab ke Upay) का स्वामित्व नहीं होता है. यदि राहु ग्रह अशुभ स्थिति में हो या कमजोर हो तो जीवन में बहुत कष्ट देता है. (Lal Kitab ke Upay) कमजोर राहु जीवन में कई मानसिक और शारीरिक समस्याएं देता है. उसे जीवन में सफलता नहीं मिलती है.
कामों में रुकावटें आती हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं. कमजोर राहु को मजबूत करने के लाल किताब के ये उपाय बेहद प्रभावी हैं. ये उपाय करते ही जीवन में सकारात्मक असर होने लगता है.
Lal Kitab ke Upay
राहु ग्रह को मजबूत करने के लाल किताब के उपाय
– राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए लाल किताब में बताया गया है कि हमेशा चांदी का एक सिक्का अपने पास रखें. ऐसा करने से राहु मजबूत होता है और अच्छा फल देने लगता है.
– कमजोर राहु को मजबूत करने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाना भी बहुत अच्छा उपय है. ऐसा करने से राहु अच्छा फल देने लगता है और इसका साफ असर जीवन पर दिखने लगता है.
– राहु को शांत करने के लिए गंगा स्नान करें. इससे भी आपको परेशानियों से राहत मिलेगी.
राशिनुसार भगवान गणेश को लगाएं भोग, मनोकामना होगी पूरी Ganesh Chaturthi 2022
– राहु मजबूत करने के लिए लोहे का छल्ला या कड़ा पहनना भी अच्छा उपाय है.
– गरीब व्यक्ति की मदद करना, उसे दान देना भी राहु के दुष्प्रभावों से बचाता है.
कमजोर हो राहु तो न करें ये गलती
जिन लोगों का राहु कमजोर हो उन्हें नॉनवेज और शराब से दूर रहना चाहिए. नशा न करें. वरना राहु का बुरा असर ज्यादा पड़ता है. साथ ही व्यक्ति को ज्यादा नुकसान होता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म,
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।