बिल्ली की जेर व्यक्ति को बनाती है बहुत जल्दी अमीर, होते हैं सभी कार्य सिद्ध Billi ki jer ke Upay

Billi ki jer ke Upay

Billi ki jer ke Upay प्रसवकाल के दौरान बिल्ली (Billi ki jer ke Upay) के द्वारा एक प्रकार की थैली उसकी योनि से निकलती है जिसे आंवल अथवा साधारण भाषा में जेर (Billi ki jer ke Upay) कहा जाता है। सभी पशुओं में प्रसव के दौरान आंवल यानि जेर निकलती है, परन्तु ऐसा कहा जाता है कि बिल्ली अपना आंवल (जेर) को स्वयं ही खा लेती है।

अगर आप अपनी इच्छा और मनोकामना की पूर्ति करना चाहते हैं तो किसी पालतू बिल्ली का आंवल (जेर) (Billi ki jer ke Upay) प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार प्राप्त कर लें क्योंकि इसका तांत्रिक प्रभाव आपके धन-धान्य और यश, ऐश्वर्य में वृद्धि कर सकता है। तो आइए जानते हैं बिल्ली की जेर के प्रभाव के बारे में।

Billi ki jer ke Upay

Billi ki jer ke Upay
Billi ki jer ke Upay

किसी भी शुभ मुहूर्त में बिल्ली जेर को घर में स्थापित किया जा सकता है। क्योंकि बिल्ली के जेर बहुत शुभ मानी जाती है।

अगर कोई व्यक्ति अपनी तिजोरी में बिल्ली की जेर को रख लेता है तो ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव के कारण उस व्यक्ति के धन में कोई कमी नहीं होती है।

जिस घर में बिल्ली की जेर होती है, उस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है।

मान्यता है कि बिल्ली की जेर व्यक्ति को अमीर बनाती है। आज के समय में यह ओरिजनल मिलना कठिन है।

बिल्ली की जेर के प्रभाव से ऐसे व्यक्ति की इच्छा स्वयं ही पूरी होती हैं।

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीज, दूर होंगी सभी परेशानी Navgrah Upay

Billi ki jer ke Upay
Billi ki jer ke Upay

बिल्ली की जेर किसी रामबाण से कम नहीं होती है। अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है अथवा आपके जीवन में उन्नति और प्रगति के सारे मार्ग बंद हो गए हैं तो ऐसी परिस्थिति में आप बिल्ली की जेर के प्रयोग से लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप किसी मामले में फंस गए है और आपका मामला अदालत तक पहुंच गया है तो ऐसा माना जाता है कि बिल्ली की जेर न्यायालय में अपने साथ लेकर जाना बहुत लाभदायक होता है।

बिल्ली की जेर के प्रभाव से व्यक्ति के धैर्य में वृद्धि होती है। और धैर्य के कारण ही व्यक्ति के सारे मनोरथ पूर्ण होते है।

बिल्ली की जेर प्राप्त होने पर अपने साथ उसे सिद्ध करके जरुर रखें। इससे जीवन में सफलता मिलती है। आपके जो कार्य बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं वे कार्य यथाशीघ्र पूर्ण होते हैं। बिल्ली की जेर बहुत चमत्कारी मानी जाती है।

बिल्ली की जेर को घर में रखने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का स्थायी वास होता है।

अपार पैसा और पद देगा रूचक राजयोग इन 3 राशि वालों को Ruchak Rajyog

Billi ki jer ke Upay
Billi ki jer ke Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और

ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन