Rahu

अब बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य किस्‍मत Rahu Nakshatra Parivartan

Rahu Nakshatra Parivartan 2022: राहु ग्रह ने (Rahu) 14 जून को नक्षत्र परिवर्तन किया है। राहु शुक्र के स्‍वामित्‍व वाले नक्षत्र भरणी में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में राहु (Rahu) और शुक्र का ये दोहरा संयोग कुछ राशि वालों के लिए शानदार समय लेकर आया है। चूंकि इन ग्रहों के बीच मित्रता का भाव है इसलिए भी इन ग्रहों की युति शुभ फल देती है। राहु 21 फरवरी 2023 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे और तब तक इन राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे।

Rahu Nakshatra Parivartan 2022

Rahu
Rahu

मेष राशि:
राहु का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों की जिंदगी बदले देगा। चूंकि राहु मेष राशि में ही शुक्र के साथ मौजूद हैं इसलिए सबसे ज्‍यादा असर इसी राशि वालों पर होगा। राहु मेष राशि के जातकों को अपार धन देंगे। उनका रुका हुआ पैसा मिलेगा। आय बढ़ेगी, नए रास्‍तों से पैसा मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्‍यापार दोनों के लिए समय शुभ है। तरक्‍की के प्रबल योग बनेंगे।

Rahu
Rahu

वृषभ राशि:
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है और राहु शुक्र के स्‍वामित्‍व वाले भरणी नक्षत्र में ही प्रवेश कर रहे हैं, यह स्थिति वृषभ राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ होने जा रही है। वृषभ राशि के जातकों को यह समय नई नौकरी दिलाएगा। बड़ा पद मिल सकता है। आय में तगड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर करेगी। मान-प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

Lucky Girl जीवनसाथी के लिए लकी होती हैं ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां 2022

तुला राशि:
तुला राशि वाले जातकों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहेगा। इस राशि के स्‍वामी भी शुक्र हैं और राहु का शुक्र के साथ मैत्री भाव होने के कारण वे इसके जातकों को धन-वैभव देंगे। करियर में तरक्‍की के मौके मिलेंगे। नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अच्‍छा है। जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। प्रमोशन-इंक्रीमेंट होने के प्रबल योग हैं। लंबे समय से जो काम रुके हुए थे, वे भी अब पूरे होंगे।

Rahu
Rahu

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Good Time Sign अच्‍छे दिन आने से पहले मिलने लगते हैं ऐसे संकेत Couple love tips : Sindoor astrology Tips : कपल में प्रेम बढ़ाते हैं सिंदूर के ये सरल उपाय Easy Ways to get the job you want : मनचाही नौकरी पाने के आसान उपाय Buri Nazar Ke Upay (evil eye) बुरी नजर से बचने के लिए बहुत कारगर हैं ये उपाय