Evening Activity : हिंदू धर्म शास्त्रों (Evening Activity) में हर चीज के लिए खास नियम बाताए गए बताए गए हैं। मान्यता है (Evening Activity) कि उन नियमों का पालन करने से घर-परिवार और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इसके अलावा ईश्वर का भी आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में जानते हैं कि शाम के वक्त कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए।
Evening Activity
बन रहे प्राकृतिक आपदा आने के योग, इन लोगों को रहना होगा सावधान
wedding season कब खत्म होगा खर मास और कब है शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त?
बंद नहीं करना चाहिए दरवाजा
शाम के वक्त खासकर सूर्यास्त के समय घर के दरवाजे खुले होने चाहिए। इसके अलावा घर का मुख्य दरवाजा भी बंद नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि शाम के समय घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए सूरज ढलते वक्त दरवाजा खोलकर रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का अगमन होता है और परिवार में बरकत होती है।
Money Tips ये है जल्दी अमीर बनने का तरीका! आज ही से शुरू कर दें फॉलो करना…
सूई और लहसुन-प्याज का लेनदेन
मान्यता है कि शाम के वक्त भूलकर भी किसी को सूई और लहसुन-प्याज नहीं देना चाहिए। साथ ही किसी शाम के वक्त किसी के द्वारा दिया हुआ लहसुन-प्याज या सुई भी नहीं लेनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है। इसके अलावा मान्यता ये यह है कि शाम के वक्त इन चीजों का घर से निकलना अशुभ है। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल में कमी आती है।
Astrology ये राशि वाले को होंगे बेहाल, पैसे और करियर के मामले में रहें सतर्क
भोजन करना है निषेध
शाम के समय भोजन करना निषेध माना गया है। महाभारत में भी इस बात का जिक्र है कि सूर्यास्त के वक्त भोजन करने से आयु कम होती है। साथ ही सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा इस वक्त भोजन करने से सीधा असर मन-मस्तिष्क और पाचन क्रिया पर होता है। साथ ही साथ धन का नुकसान होता है और घर में दरिद्रता आती है।
Good omens जानिए सोने-चांदी से जुड़े शगुन और अपशगुन और इनका फल
तुलसी को छूना नहीं चाहिए
शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक शाम के समय तुलसी को छूना नहीं चाहिए। दरअसल तुलसी को राधा-रानी का स्वरूप माना गया है। सूर्यास्त के वक्त तुलसी जी लीला करने जाती हैं, इसलिए उस वक्त तुलसी छूना अपराध माना गया है। इस वक्त तुलसी को बिना स्पर्श किए दीपक दिखाना चाहिए।
bracelet benefits इस धातु का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी करती हैं पैसों से मालामाल
सूर्यास्त के वक्त ना करें लेनदेन
शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक सूर्यास्त के वक्त पेसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए। दरअसल इस अवधि में ना तो किसी को पैसे उधार दें और न ही किसी से पैसे लें। माना जाता है कि सूर्यास्त के समय दिया गया दान मुसीबतों का कारण बन सकता है। धन से संबंधित कार्य सुबह में करना शुभ माना गया है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।