छोटी दिवाली तक करें ये काम, पूरे साल होगी रुपयों की बारिश Deepawali 2022

Deepawali 2022

Deepawali 2022: इस साल 5 दिन के दीपोत्‍सव पर्व (Deepawali 2022) को लेकर अजीब स्थिति बन गई है. 23 अक्‍टूबर 2022 को धनतेरस मनाने के बाद अगले दिन 24 अक्‍टूबर को छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएंगी. वहीं दिवाली (Deepawali 2022) के अगले दिन सूर्य ग्रहण पड़ने से गोवर्धन पूजा को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

Deepawali 2022

Deepawali 2022
Deepawali 2022

24 अक्‍टूबर को मनेंगी छोटी और बड़ी दिवाली

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. इसलिए उदयातिथि के अनुसार छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 24 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी. वहीं 24 अक्टूबर को ही शाम 5 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग रही है, जो 25 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. लेकिन 25 अक्टूबर की शाम में प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो रही है. इसलिए बड़ी दिवाली भी 24 अक्‍टूबर को ही मनानी होगी.

दिवाली से पहले 4 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों को धनलाभ के योग Diwali 2022

Deepawali 2022
Deepawali 2022

छोटी दिवाली के उपाय

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए धनतेरस से लेकर बड़ी दिवाली की लक्ष्‍मी पूजा तक का समय सर्वश्रेष्‍ठ रहता है. यदि बड़ी दिवाली पर की जाने वाली लक्ष्‍मी पूजा से पहले यानी कि छोटी दिवाली तक कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो पूरे साल मां लक्ष्‍मी मेहरबान रहती हैं. आइए जानते हैं मां लक्ष्‍मी को खुश करने के उपाय –

1. छोटी दिवाली तक घर के टूटे-फूटे बर्तन, जंग लगी चीजें और कचरा बाहर कर दें. घर में अच्‍छी तरह साफ-सफाई करें. इससे मां लक्ष्‍मी हमेशा आपके घर में वास करेंगी.

2. घर की साफ-सफाई करने के बाद सभी कोनों में गंगाजल छिड़क दें. इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होगी और घर सकारात्‍मकता, खुशियों, समृद्धि से भरेगा.

3. दिवाली की पूजा से पहले घर के मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक बना लें. जिस घर के मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक हो, वहां मां लक्ष्‍मी खूब बरकत देती हैं.

Deepawali 2022
Deepawali 2022

4. दिवाली की पूजा से पहले घर के हर हिस्‍से में रंग-बिरंगी लाइटों, असली फूलों से सजावट करें. ताकि मां लक्ष्‍मी आपके घर में प्रवेश करें.

5. मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत के लिए घर के मुख्‍य द्वार पर रंगोली और दीपक सजाएं.

दैनिक और साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और

ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन